हैदराबाद: भारत में 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' की थिएटर रिलीज का इंतजार करते हुए, एनीमे फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फैंस को पुरानी यादों का सफर कराया. उन्होंने वाल्मीकि के महाकाव्य पर आधारित इस जापानी एनीमे के शुरुआती मेकर्स की पुरानी यादों को ताजा किया. जापान के कोइची सासाकी, जिन्होंने महान भारतीय एनिमेटर राम मोहन के साथ मिलकर इस फिल्म को को-डायरेक्ट किया था, उन्होंने इस प्रोजेक्ट में लगी मेहनत और क्रिएटिविटी को याद किया है.
कोइची सासाकी ने कहा, 'हम इस फिल्म की एनीमेशन क्वालिटी पर गर्व महसूस करते हैं, खासकर मूवमेंट, टाइमिंग और कैरेक्टर के एक्सप्रेशंस पर... एक फिल्म सिर्फ विजुअल्स से नहीं बनती. फिल्म तब पूरी होती है, जब उसमें बेहतरीन साउंड और दमदार डायलॉग होते हैं। इस फिल्म का साउंड 100% भारत में तैयार हुआ है, ये भारत के बेस्ट म्यूजिशियन्स और एक्टर्स का शानदार काम है, जिसका मैं दिल से सम्मान करता हूं, उन्होंने आगे कहा, 'अगर भारत के लोग ये सोचें कि ‘ये मेरी फेवरेट रामायण है,’ तो मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं होगी'.
यह फिल्म भारतीय एनीमेशन के जनक राम मोहन के करियर में भी एक खास जगह रखती है. उनके बेटे कार्तिक मोहन ने इसे 'एक भव्य प्रयास' बताया और कहा कि भारत में इसकी थिएट्रिकल रिलीज 'भारत और जापान, दोनों की सिनेमा इतिहास में एक लैंडमार्क' होगी. उन्होंने यह भी कहा, 'श्री राम मोहन के बेटे होने के नाते, मैं बस यही कह सकता हूं कि काश मेरे पिता यह पल देखने के लिए जीवित होते. उनके लंबे और शानदार करियर में यह उनके सबसे गर्व भरे पलों में से एक होता'.
इस फिल्म की कल्पना दिवंगत जापानी फिल्ममेकर युगो साको ने की थी, जो अपनी भारत यात्रा के दौरान इस महाकाव्य से प्रभावित हुए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हनुमान का आसमान में उड़ना, पहाड़ उखाड़ लाना, गरुड़ की बहादुरी, राम और लक्ष्मण का साहस, और उन्होंने जो महायुद्ध लड़ा... ये सब मुझे रोमांचित कर गए। ये ऐसी कहानियां हैं जो हर संस्कृति में मायने रखती हैं, जो किसी भी लोककथा का हिस्सा बन सकती हैं. इस एनीमे फिल्म के यादगार संगीत के पीछे महान संगीतकार वानराज भाटिया का योगदान था.
'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' भारत में थिएटर में गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 4K फॉर्मेट में रिलीज होने वाली है.