नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार कई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. ताकतवर बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट ने पिछली कुछ सीरीज से निराश किया है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अनिवार्य किया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर न होने पर घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने का समर्थन कर चुके हैं.
सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के कई टॉप क्रिकेटर्स डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड के मैच 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं. खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के ये 3 स्टार बल्लेबाज 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैचों में अपनी-अपनी घरेलू टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. :-
- Rishabh Pant for Delhi.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- Shubman Gill for Punjab.
- Yashasvi Jaiswal for Mumbai.
All three young sensations will play Ranji trophy in the next match - THE INDIAN CRICKET IS IN SAFE HANDS. 🇮🇳🌟 pic.twitter.com/m6WWx9Mmow
1. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है और खूब रन बनाए हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर नहीं आए. पंत अब 2017 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं. खबरों की मानें तो DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत अपने घरेलू टीम दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेंगे, यह मैच राजकोट में 23 जनवरी से शुरू होगा.
🚨 RISHABH PANT AVAILABLE FOR RANJI TROPHY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- DDCA Secretary confirms Rishabh Pant will be joining the Dehli Team in Rajkot for the next match in this Ranji Trophy. (PTI). pic.twitter.com/XNFwNxpJNy
2. शुभमन गिल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 23 जनवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले छठे दौर के रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे. गिल ने पंजाब के लिए पिछली बार रणजी ट्रॉफी 2022 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेला था. गिल उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए.
🚨 SHUBMAN GILL IN RANJI TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2025
- Shubman Gill will be available for the Punjab's Ranji match against Karnataka starting on January 23. [Hindustan Times] pic.twitter.com/n8NsJu9s4e
3. यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलिया के शानदार दौरे के बाद, भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. 23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, जहां उनका मुकाबला 23 जनवरी को जम्मू और कश्मीर से होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आधिकारिक तौर पर मुंबई के कोच ओमकार साल्वी को अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है.
🚨 JAISWAL TIME IN RANJI TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
- Yashasvi Jaiswal confirmed his availability for the Ranji match against Jammu on 23rd January. (Express Sports). pic.twitter.com/IEtv17MuKj