ETV Bharat / bharat

NEET UG 2025: जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, NTA ने एडवाइजरी जारी कर कहा- आधार और अपार ID कर लें अपडेट - NTA

NTA ने नीट यूजी 2025 के कैंडिडेट्स को आधार और अपार आईडी को अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया है.

नीट यूजी 2025
नीट यूजी 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 7:11 AM IST

कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के फॉर्म जारी कर देगा. इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निकाला है. इसके तहत आधार और अपार आईडी को अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

अपार आईडी और आधार कार्ड अपडेट करें : निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के बताया कि एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्दी शुरू करने की बात कही गई है. इसके तहत स्टूडेंट को अपार आईडी और आधार कार्ड को अपडेट रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है. आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट के आधार पर अपडेट करना है. किसी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवा लें. इसमें नाम और डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल दुरस्त व समान होने चाहिए.

पढ़ें. NEET UG 2025 : NTA ने जारी की आधिकारिक वेबसाइट, जल्द जारी होगी परीक्षा तिथि और शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही आधार कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी चालू और आपके पास होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो उसे भी अपडेट कर लें. इससे ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया होगी. आधार अपडेट केंद्र पर जाकर सब कुछ अपडेट करवाया जा सकता है. साथ ही फेशियल रिकॉग्निशन की बात इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कही है, इसलिए आधार पर लेटेस्ट फोटो होना चाहिए, क्योंकि आपके चेहरे के अनुसार वह मिलना चाहिए.

पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आधार और अपार आईडी का उपयोग करने की सलाह दी है. आपको बता दें कि 'ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट रजिस्टर' (APAAR) कार्ड स्टूडेंट के एजुकेशन रिकॉर्ड को डिजिटल रखता है. इस बार करीब 25 लाख के आसपास आवेदन मेडिकल एंट्रेंस के लिए कैंडिडेट कर सकते हैं.

NTA ने आधार को लेकर दिया तर्क : पारिजात मिश्रा ने कहा कि एनटीए ने आधार उपयोग के संबंध में यह तर्क दिए हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आधार का उपयोग करने से मैन्युअल होने वाली गलतियां नहीं होती हैं. स्टूडेंट से जुड़ा हुआ अधिकांश डेटा ऑटो अपलोड हो जाता है. यूआईडीएआई की फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कैंडिडेट का सत्यापन तेज गति से हो जाएगा. इससे परीक्षा हॉल में कैंडिडेट की उपस्थिति आसानी और सहजता से सत्यापित की जा सकेगी और यह सटीक भी रहेगा. आधार ऑथेंटिकेशन से कैंडिडेट की विशिष्ट पहचान हो जाती है, यह जीवन भर उसके एग्जाम के हित की सुरक्षा भी करता है.

कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के फॉर्म जारी कर देगा. इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निकाला है. इसके तहत आधार और अपार आईडी को अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

अपार आईडी और आधार कार्ड अपडेट करें : निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के बताया कि एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्दी शुरू करने की बात कही गई है. इसके तहत स्टूडेंट को अपार आईडी और आधार कार्ड को अपडेट रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है. आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट के आधार पर अपडेट करना है. किसी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवा लें. इसमें नाम और डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल दुरस्त व समान होने चाहिए.

पढ़ें. NEET UG 2025 : NTA ने जारी की आधिकारिक वेबसाइट, जल्द जारी होगी परीक्षा तिथि और शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही आधार कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी चालू और आपके पास होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो उसे भी अपडेट कर लें. इससे ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया होगी. आधार अपडेट केंद्र पर जाकर सब कुछ अपडेट करवाया जा सकता है. साथ ही फेशियल रिकॉग्निशन की बात इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कही है, इसलिए आधार पर लेटेस्ट फोटो होना चाहिए, क्योंकि आपके चेहरे के अनुसार वह मिलना चाहिए.

पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आधार और अपार आईडी का उपयोग करने की सलाह दी है. आपको बता दें कि 'ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट रजिस्टर' (APAAR) कार्ड स्टूडेंट के एजुकेशन रिकॉर्ड को डिजिटल रखता है. इस बार करीब 25 लाख के आसपास आवेदन मेडिकल एंट्रेंस के लिए कैंडिडेट कर सकते हैं.

NTA ने आधार को लेकर दिया तर्क : पारिजात मिश्रा ने कहा कि एनटीए ने आधार उपयोग के संबंध में यह तर्क दिए हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आधार का उपयोग करने से मैन्युअल होने वाली गलतियां नहीं होती हैं. स्टूडेंट से जुड़ा हुआ अधिकांश डेटा ऑटो अपलोड हो जाता है. यूआईडीएआई की फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कैंडिडेट का सत्यापन तेज गति से हो जाएगा. इससे परीक्षा हॉल में कैंडिडेट की उपस्थिति आसानी और सहजता से सत्यापित की जा सकेगी और यह सटीक भी रहेगा. आधार ऑथेंटिकेशन से कैंडिडेट की विशिष्ट पहचान हो जाती है, यह जीवन भर उसके एग्जाम के हित की सुरक्षा भी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.