नई दिल्ली: 15 जनवरी यानी बुधवार को 77 वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पुणे में एक भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक भारतीय युद्ध के विकास को दर्शाया जाएगा. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 'गौरव गाथा' नाम का यह कार्यक्रम भारतीय महाकाव्यों के साथ-साथ आधुनिक युद्धों से भी प्रेरित होगा. पुणे में बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप और सेंटर के भगत पैविलियन में आयोजित होने वाले इस शो में लाइट एंड साउंड के साथ-साथ लेजर और मल्टीमीडिया तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
भव्य 'गौरव गाथा' कार्यक्रम से पहले एक परेड होगी, जो पहली बार पुणे में आयोजित की जा रही है. इसकी थीम 'समर्थ भारत, सक्षम सेना' है. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि परेड के कई आकर्षणों में नेपाल सेना का बैंड और राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी और 'रोबोटिक म्यूल्स' का एक सेट शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, "परेड में मार्चिंग टुकड़ियों की भागीदारी देखी जाएगी, जबकि 'गौरव गाथा' प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक के युद्ध के विकास को प्रदर्शित करेगी. इसकी थीम हमारे महाकाव्यों और आधुनिक युग के युद्धों से ली गई हैं."
हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित थीम
'गौरव गाथा' कार्यक्रम के लिए फोकस थीम हिंदू धर्मग्रंथों रामायण और महाभारत के साथ-साथ आधुनिक भारतीय युद्ध से प्रेरित है. इसकी थीम 'प्राचीन रणनीति', 'युद्ध कला', 'युद्ध परिवर्तन', 'युद्ध प्रदर्शन', 'शौर्य गाथा', 'विजयोत्सव' आदि हैं.
लगभग 35 मिनट लंबे इस कार्यक्रम के माध्यम से जिन योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा, उनमें भगवान राम - जिन्होंने 'वानर सेना' के साथ युद्ध किया, मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी और मंगल पांडे और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानी शामिल हैं.
'वीर नारियों' से मिलेंगे रक्षा मंत्री
'गौरव गाथा' कार्यक्रम से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुछ अन्य कार्यक्रम भी हैं. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बुधवार को 'गौरव गाथा' कार्यक्रम से पहले वह कुछ 'वीर नारियों' (बहादुर महिलाओं) और दिग्गजों से चाय पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह एक ऐप का भी अनावरण करेंगे और कार्यक्रम से पहले वर्चुअली आर्मी पैरालंपिक नोड की आधारशिला रखेंगे.
भारतीय सेना दिवस का इतिहास
भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस उत्सव की शुरुआत 1949 में हुई थी, जब 15 जनवरी को भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश सेना के अधिकारी जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा को सौंपी गई थी.
यह दिन न केवल भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का जश्न मनाता है, बल्कि औपनिवेशिक शासकों से भारतीयों को सत्ता हस्तांतरण का भी प्रतीक है. लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, कर्नाटक से थे. वह सैम मानेकशॉ के बाद भारत के फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले केवल दो लोगों में से एक थे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने तीन अत्याधुनिक युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया