नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के कोतवाली 49 में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब एक संदिग्ध बाइक पर सवार लोगों को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने बाइक को तेज करते हुए पुलिस से भागते नजर आए और इस दौरान पुलिस पर गोली चलायी. जिसके जबाव में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ : नोएडा के कोतवाली 49 पुलिस सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पम्प की तरफ पुलिस चेकिंग अभियान पर थी. इस दौरान पुलिस की नजर बाइक सवार पर पड़ी. पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर बाइक सवार को रूकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने बाइक को तेजी से भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बाइक फिसल गई तब बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी.
बदमाश के पास से बाइक और तमंचा बरामद : नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान घायल बदमाश से ये जानकारी मिली कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों के मोबाइल फोन छीनता है.
आरोपी कई बार जा चुका है जेल : बरामद मोबाइल फोन को आरोपी और उसके साथी ने 13 जनवरी को सेक्टर-48 नोएडा से छीना था. बरामद मोटरसाइकिल भी सूरजपुर से चोरी की गई थी. पिन्टू उर्फ नेवला पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस उसके अन्य साथी की तलाश के लिए टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. घायल बदमाश पूर्व मे भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है.
ये भी पढ़ें :