जयपुर.राजस्थान, तेलंगाना और झारखंड सहित 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. हरिभाऊ किसनराव राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. जबकि भाजपा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. गुलाबचंद कटारिया अभी असम के राज्यपाल हैं. उन्हें अब पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा हो गया था. ऐसे में उनकी जगह हरिभाऊ किसनराव को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, रमेन डेका को छत्तीसगढ़, सीएच विजयशंकर को मेघालय और सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.
पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की, बनवारी लाल का इस्तीफा स्वीकार किया - President appoints governors
औरंगाबाद के मराठा परिवार में हुआ जन्म : हरिभाऊ का जन्म 17 अगस्त 1945 को औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में मराठा परिवार में हुआ था. वह पहली बार 1985 में औरंगाबाद पूर्व सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने 2014 में फुलंबरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के कल्याण काले के खिलाफ विधायक चुनाव जीता और उसी निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का विधानसभा चुनाव भी जीता. जब भाजपा ने 2014 में महाराष्ट्र में अपनी पहली सरकार बनाई तो उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वे महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र सरकार में रोजगार और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रह चुके हैं.
13 साल की उम्र में संघ से जुड़े :हरिभाऊ को नाना नाम से भी जाना जाता है. वे 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने. वे गरीब परिवार से आते हैं. आजीविका चलाने के लिए कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंबरी में अखबार भी बेचा. अखबार बेचते-बेचते उन्होंने लोगों से जनसंपर्क बनाया. उनकी लोकप्रियता को देख भाजपा ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक बने. उन्होंने आपातकाल के दौरान भूमिगत नेताओं की भी मदद की थी और इस दौरान वे उन तक अहम सूचनाएं और जानकारियां पहुंचाते थे.
सीएम ने ओम माथुर को दी बधाई:राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना , सिक्किम और झारखंड में भी नए राज्यपालों की निुयक्ति की है. राजस्थान के ही बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम के राज्यपाल के जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान के पाली के माथुर पूर्व में गुजरात राज्य के प्रभारी समेत बीजेपी संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने ओम माथुर को राज्यपाल बनाए जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. तो वहीं गुलाबचंद कटारिया को अब असम की जगह पंजाब की कमान सौंपी गई है. कटारिया अब तक असम के राज्यपाल थे. उन्हें पंजाब का जिम्मा दिया गया है. उदयपुर के रहने वाले कटारिया पूर्व में राजस्थान के गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
गहलोत ने दी बधाई :महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.