कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) की फॉर्म फिलिंग 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है. करीब एक सप्ताह में 4.75 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. बीते साल की अपेक्षा यह गति थोड़ी धीमी है, लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स रोज रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस (FAQ) जारी नहीं किया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस कैंडिडेट और पेरेंट्स की काफी मदद करते हैं. उनके मन में किसी भी तरह की शंका या समाधान होने पर एफएक्यू के जरिए उसका उत्तर मिल जाता है. यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उपयोगी होते हैं. शंका-समाधान के आधिकारिक दस्तावेज भी हैं.
पढ़ें. NEET UG 2025: टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में फिर बदलाव, अब ऐसे तय होगी रैंक
ऑनलाइन आवेदन में भी बरतनी भर्ती होगी सावधानी : देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में स्टूडेंट को विशेष सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि नीट यूजी 2025 के इनफॉरमेशन बुलेटिन में साफ बताया गया है कि कैंडिडेट्स को फॉर्म फिलिंग में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
कैंडिडेट फोटोग्राफ व सिग्नेचर, बताए गए क्राइटेरिया के अनुसार अपलोड करें. ऐसा नहीं होने पर एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट को पहचानने में परेशानी होती है. इन कैंडिडेट्स का ऑनलाइन आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है. साथ ही फोटोग्राफ व सिग्नेचर में सुधार या बदलाव का मौका भी नहीं दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट परीक्षा केंद्र व प्रश्न पत्र के माध्यम का चयन भी सावधानी से करें, क्योंकि इनफॉरमेशन बुलेटिन के पेज नंबर 147 के बिंदु संख्या 16 के अनुसार परीक्षा केंद्र में बदलाव संभव नहीं है. पेज नंबर 10 पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्नपत्र के माध्यम में भी बदलाव संभव नहीं होगा.