अजमेरः उद्योगपति गौतम अडाणी अपनी पत्नी प्रीति अडाणी और भाई, भाभी के साथ शनिवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने यहां विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई और देश में अमन-चैन, भाईचारा और खुशहाली की कामना की.
शनिवार शाम को उद्योगपति गौतम अडाणी परिवार के साथ प्राइवेट प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मार्बल उद्योगपति अशोक ने उनका स्वागत किया. यहां से गौतम अडाणी परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से सीधे अजमेर दरगाह पहुंचे. अडाणी के अजमेर आने के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस पहले से ही अलर्ट नजर आया. अडाणी का काफिला दरगाह के निजाम गेट पर पहुंचा. यहां उनके दुआगो सैयद सलमान चिश्ती ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार उन्हें साफा पहनाकर स्वागत किया. निजाम गेट से कड़ी सुरक्षा के बीच मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर अडाणी परिवार के साथ आस्ताने पहुंचे. इस बीच कव्वालों का दल भी कव्वाली पेश करते हुए उनके आगे आगे चल रहा था. आस्ताने पहुंचकर अडाणी ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. खादिम सलमान चिश्ती ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडाणी ने भारत की तरक्की, खुशहाली और कामयाबी के लिए दुआ की है.
इसे भी पढ़ें- उम्मेद भवन पैलेस में गौतम अडानी के भाई का जन्मदिन समारोह, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति
बेगमी दलान में सुनी कव्वालीः दरगाह में जियारत के बाद उद्योगपति गौतम अडाणी ने परिवार के साथ बैठकर कव्वाली सुनी. इस दौरान दरगाह में खादिम सैयद सलमान चिश्ती ने उन्हें दरगाह के इतिहास के बारे में बताया. यहां खादिम सैयद सलमान चिश्ती ने उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके भाई की दस्तारबंदी की. वहीं, अडाणी परिवार की महिला सदस्यों को चुनरी ओढ़ाई गई. साथ ही उन्हें दो सूफी पेंटिंग तबर्रुख के साथ भेंट की गई. बेगमी दलान में करीब 25 मिनट तक अडाणी रुके. इसके बाद निजाम गेट पहुंचने पर गौतम अडाणी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान दरगाह में मौजूद बड़ी संख्या में जायरीन उनकी झलक पाने और उनकी फोटो और वीडियो बनाने की होड़ में लगे रहे.
जियारत के बाद पहुंचे शादी समारोह मेंः अडाणी की कंपनी के सीओ की बेटी की अजमेर में शादी है. लिहाजा अडाणी शादी समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अजमेर आए हैं. शादी में डिनर के बाद अडाणी परिवार के साथ सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से प्राइवेट प्लेन से वापस अपने गंतव्य को जाएंगे.