रामगढ़(अलवर): राजस्थान हरियाणा सीमा पर दोहा का तोडिया गांव के पास ट्रेलर ने सवारियों से भरे खड़े टेंपो में पीछे से टककर मार दी. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घटना के जांच अधिकारी व फिरोजपुर झिरका थाने के सब इंस्पेक्टर कल्लू खान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो चालक फिरोजपुर से सवारी लेकर नौगांवा जा रहा था. चालक ने दोहा का तोड़िया पर सवारी उतारने के लिए टेंपो एक तरफ खड़ा कर रखा. इसी दौरान तेज गति से आए एक ट्रेलर ने टेंपो में पीछे से टककर मार दी. टक्कर लगने पर टेंपो आगे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा और दोनों वाहनों के बीच फंस गया. ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया.
पढ़ें: ट्रेलर और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, देखिए वीडियो
4 बच्चों सहित 15 लोग घायल: हादसे में चार बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए, जबकि चार व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. टक्कर के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. सूचना पर हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए निजी वाहनों से मांडीखेड़ा नूह व नौगांवा अस्पताल में ले जाया गया. दो गंभीर घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
ये हुए घायल: घायलों में बंतो बाई 50 वर्ष और बबली 24 वर्ष निवासी नौगावां, रसमीना 32 वर्ष, सहवाना10 वर्ष, शरफाना 7 वर्ष, नजराना 4 वर्ष निवासी चीड़वा घायल हो गए. इसी प्रकार पारस जैन गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें नौगावां के सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां उपस्थित नर्सिंग अधिकारी ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया.