ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड का वो हैंडसम हीरो, 25 साल पहले डेब्यू फिल्म से मचाया था धमाल, फिर फ्लॉप फिल्मों से डूबा करियर, जानें अब कहां है? - TUM BIN ACTOR

सुपरहिट फिल्म 'तुम बिन' के हीरो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानें कहां है और क्या कर रहे हैं एक्टर.

Priyanshu Chatterjee
कहां हैं सुपरहिट फिल्म 'तुम बिन' के एक्टर (Canva)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 20, 2025, 1:35 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 5:10 PM IST

मुंबई: 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम बिन' सुपरहिट रही थी, रोमांटिक ड्रामा फिल्म मको अनुभव सिन्हा ने लिखा और निर्देशित किया था. ये फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसका तेलुगु में रीमेक भी बना, जिसका नाम 'इला चेप्पन' रखा गया. तेलुगु फिल्म में तरुण और श्रिया सरन ने लीड रोल प्ले किया. वहीं फिल्म का सीक्वल 'तुम बिन 2' में नेहा शर्मा और आशिम गुलाटी और आदित्य सील ने किया था जो 2016 में रिलीज हुई. लेकिन आखिर इतनी सुपरहिट फिल्म में काम करने वाले लीड एक्टर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं आइए जानते हैं.

'तुम बिन' में प्रियांशु चटर्जी ने शेखर मल्होत्रा का लीड रोल प्ले किया था. आज वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'तुम बिन' के साथ ही प्रियांशु ने कई और फिल्मों में अहम रोल निभाया. लेकिन आज प्रियांशु कहां है? क्या कर रहे हैं? ये सवाल फैंस के मन में जरुर उठता है. तो आइए जानते हैं प्रियांशु के बारे में.

'तुम बिन' से मिली प्रियांशु को पहचान

प्रियांशु चटर्जी इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव तो नहीं है लेकिन छोटे-मोटे रोल करते हुए दिखाई देते हैं. प्रियांशु एक एक बंगाली एक्टर हैं और उन्होंने बंगाली सिनेमा में काफी काम किया है. हिंदी में उन्होंने 'तुम बिन' फिल्म से शुरुआत की थी और उसी से उन्हें पहचान मिली. 'तुम बिन' के बाद उन्होंने दिल का रिश्ता, पिंजर, भूतनाथ, हेट स्टोरी 3, बादशाहो और शिकारा में काम किया है. उन्होंने फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा है में ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया था. वहीं भूतनाथ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था.

अब कहां है प्रियांशु ?

प्रियांशु फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन कुछ फिल्मों में साइड रोल में नजर आए हैं. 2023 में वे विक्रांत मैसी की 12th फेल में नजर आए थे. एक्टर ओटीटी पर भी एक्टिव हैं वे पिछले साल 2014 में दिल दोस्ती डिलेमा में नजर आए थे.

फिटनेस देख चौंक जाते हैं लोग

फिल्म इंडस्ट्री में प्रियांशु उतने एक्टिव भले ही ना हों लेकिन जब भी वे कहीं किसी इवेंट में नजर आते हैं तो लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं. क्योंकि 52 साल की उम्र में भी प्रियांशु काफी यंग लगते हैं. इतने सालों बाद भी उनकी फिटनेस को लेकर अवेरनेस काबिल ए तारीफ है. प्रियांशु सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं लेकिन जब भी वे कोई पोस्ट करते हैं लोग सबसे ज्यादा उनकी फिटनेस की तारीप करते हैं. साथ ही पूछते हैं कि वे अगली बार सिल्वर स्क्रीन पर कब दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम बिन' सुपरहिट रही थी, रोमांटिक ड्रामा फिल्म मको अनुभव सिन्हा ने लिखा और निर्देशित किया था. ये फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसका तेलुगु में रीमेक भी बना, जिसका नाम 'इला चेप्पन' रखा गया. तेलुगु फिल्म में तरुण और श्रिया सरन ने लीड रोल प्ले किया. वहीं फिल्म का सीक्वल 'तुम बिन 2' में नेहा शर्मा और आशिम गुलाटी और आदित्य सील ने किया था जो 2016 में रिलीज हुई. लेकिन आखिर इतनी सुपरहिट फिल्म में काम करने वाले लीड एक्टर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं आइए जानते हैं.

'तुम बिन' में प्रियांशु चटर्जी ने शेखर मल्होत्रा का लीड रोल प्ले किया था. आज वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'तुम बिन' के साथ ही प्रियांशु ने कई और फिल्मों में अहम रोल निभाया. लेकिन आज प्रियांशु कहां है? क्या कर रहे हैं? ये सवाल फैंस के मन में जरुर उठता है. तो आइए जानते हैं प्रियांशु के बारे में.

'तुम बिन' से मिली प्रियांशु को पहचान

प्रियांशु चटर्जी इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव तो नहीं है लेकिन छोटे-मोटे रोल करते हुए दिखाई देते हैं. प्रियांशु एक एक बंगाली एक्टर हैं और उन्होंने बंगाली सिनेमा में काफी काम किया है. हिंदी में उन्होंने 'तुम बिन' फिल्म से शुरुआत की थी और उसी से उन्हें पहचान मिली. 'तुम बिन' के बाद उन्होंने दिल का रिश्ता, पिंजर, भूतनाथ, हेट स्टोरी 3, बादशाहो और शिकारा में काम किया है. उन्होंने फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा है में ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया था. वहीं भूतनाथ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था.

अब कहां है प्रियांशु ?

प्रियांशु फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन कुछ फिल्मों में साइड रोल में नजर आए हैं. 2023 में वे विक्रांत मैसी की 12th फेल में नजर आए थे. एक्टर ओटीटी पर भी एक्टिव हैं वे पिछले साल 2014 में दिल दोस्ती डिलेमा में नजर आए थे.

फिटनेस देख चौंक जाते हैं लोग

फिल्म इंडस्ट्री में प्रियांशु उतने एक्टिव भले ही ना हों लेकिन जब भी वे कहीं किसी इवेंट में नजर आते हैं तो लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं. क्योंकि 52 साल की उम्र में भी प्रियांशु काफी यंग लगते हैं. इतने सालों बाद भी उनकी फिटनेस को लेकर अवेरनेस काबिल ए तारीफ है. प्रियांशु सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं लेकिन जब भी वे कोई पोस्ट करते हैं लोग सबसे ज्यादा उनकी फिटनेस की तारीप करते हैं. साथ ही पूछते हैं कि वे अगली बार सिल्वर स्क्रीन पर कब दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 20, 2025, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.