ETV Bharat / bharat

कोटा के स्कूल में बच्चे बेहोश, गैस रिसाव का आरोप, एसआई बोले- 12 से अधिक बच्चों को हुई तकलीफ - KOTA SCHOOL CHILDREN FAINTED

कोटा के सीमलिया थाना इलाके में हुई घटना. कलेक्टर ने जांच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को दी.

कोटा में सरकारी स्कूल के बच्चे हुए बेहोश,
कोटा में सरकारी स्कूल के बच्चे हुए बेहोश, (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 3:37 PM IST

कोटाः जिले के सीमलिया थाना इलाके के गड़ेपान स्थित सरकारी स्कूल में कुछ स्टूडेंट के बेहोश होने का मामला सामने आया है. उनके परिजनों का आरोप है कि पास स्थित एक फैक्ट्री से गैस रिसाव हुआ है, जिसके कारण स्टूडेंट बेहोश हुए हैं. घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. आलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बेहोश हुए बच्चों को सीएफसीएल के चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर पुलिस अधिकारियों ने गैस रिसाव की पुष्टि नहीं की है.

घटना की सूचना मिलने पर मैं भी मौके पर पहुंचा था. मामले में जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि क्या घटनाक्रम रहा है ? चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इस पूरे मामले में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जांच करने के लिए निर्देशित किया है- डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला कलेक्टर, कोटा

12 से 14 बच्चे हुए बेहोश : वहीं, इस पूरे मामले में कोटा ग्रामीण के एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक रूप से गैस रिसाव की शिकायत की है. इस मामले पर मौके पर पहुंचे थे, कुछ बच्चों को इलाज के लिए कोटा भेजा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीमलिया थाने के एएसआई शिवराज सिंह का कहना है कि 12 से 14 बच्चों और एक महिला को तकलीफ हुई थी. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां से 7 बच्चों को कोटा के जेके लोन और नए अस्पताल में भेजा गया है. एंबुलेंस से उन्हें रवाना कर दिया और वहां भर्ती करवाया है. हालांकि, उनकी स्थिति सामान्य ही है.

12 से अधिक बच्चे हुए बेहोश (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- चेन्नई के निजी स्कूल में गैस रिसाव, 35 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

ओम बिरला ने अधिकारियों को दिया निर्देशः दूसरी तरफ इस पूरे मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली से ही कोटा के अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण सुजीत शंकर, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर, बीसीएमएचओ डॉ. राजेश सामर मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली है. घटना के कुछ देर बाद ही स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर भी पहुंचे, उन्होंने भी स्कूल के स्टाफ से इस संबंध में जानकारी ली है.

कोटाः जिले के सीमलिया थाना इलाके के गड़ेपान स्थित सरकारी स्कूल में कुछ स्टूडेंट के बेहोश होने का मामला सामने आया है. उनके परिजनों का आरोप है कि पास स्थित एक फैक्ट्री से गैस रिसाव हुआ है, जिसके कारण स्टूडेंट बेहोश हुए हैं. घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. आलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बेहोश हुए बच्चों को सीएफसीएल के चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर पुलिस अधिकारियों ने गैस रिसाव की पुष्टि नहीं की है.

घटना की सूचना मिलने पर मैं भी मौके पर पहुंचा था. मामले में जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि क्या घटनाक्रम रहा है ? चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इस पूरे मामले में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जांच करने के लिए निर्देशित किया है- डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला कलेक्टर, कोटा

12 से 14 बच्चे हुए बेहोश : वहीं, इस पूरे मामले में कोटा ग्रामीण के एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक रूप से गैस रिसाव की शिकायत की है. इस मामले पर मौके पर पहुंचे थे, कुछ बच्चों को इलाज के लिए कोटा भेजा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीमलिया थाने के एएसआई शिवराज सिंह का कहना है कि 12 से 14 बच्चों और एक महिला को तकलीफ हुई थी. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां से 7 बच्चों को कोटा के जेके लोन और नए अस्पताल में भेजा गया है. एंबुलेंस से उन्हें रवाना कर दिया और वहां भर्ती करवाया है. हालांकि, उनकी स्थिति सामान्य ही है.

12 से अधिक बच्चे हुए बेहोश (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- चेन्नई के निजी स्कूल में गैस रिसाव, 35 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

ओम बिरला ने अधिकारियों को दिया निर्देशः दूसरी तरफ इस पूरे मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली से ही कोटा के अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण सुजीत शंकर, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर, बीसीएमएचओ डॉ. राजेश सामर मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली है. घटना के कुछ देर बाद ही स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर भी पहुंचे, उन्होंने भी स्कूल के स्टाफ से इस संबंध में जानकारी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.