ETV Bharat / state

एग्जाम का टाइम टेबल बनाते भूले अधिकारी, एक ही दिन तय कर दी 2 परीक्षाएं, फिर सुधारी भूल - BOARD EXAMS TIME TABLE

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

परीक्षा का टाइम टेबल
परीक्षा का टाइम टेबल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2025, 2:00 PM IST

जयपुर : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आठवीं बोर्ड एग्जाम 20 मार्च से जबकि पांचवीं बोर्ड एग्जाम 7 अप्रैल से शुरू होंगे. इन परीक्षाओं में करीब 25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी टाइम टेबल बनाते वक्त ये भूल गए कि एक ही दिन दो परीक्षाएं कैसे होंगी. पांचवीं के टाइम टेबल में 15 अप्रैल मंगलवार को गणित और इसी दिन विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी) की परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया गया. बाद में जब अधिकारियों को अपनी गलती का पता लगा तो उन्होंने विशेष विषय की परीक्षा 16 अप्रैल बुधवार को कराए जाने का जिक्र करते हुए एक संशोधित आदेश जारी किया.

प्रदेश के स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया. जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी, 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी. इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल को अंतराल, 13 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के अवकाश रहेंगे. ऐसे में छात्रों को 5 दिन का गैप मिलेगा. 15 अप्रैल को गणित की परीक्षा होगी. 15 अप्रैल को ही विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी) का एग्जाम मेंशन हो गया था. इसके लिए हाथों-हाथ संशोधित आदेश जारी किया गया और अब 16 अप्रैल को विशेष विषय का एग्जाम होगा.

पढे़ं. राजस्थान बोर्ड परीक्षा: 10 वीं और 12वीं परीक्षा में 19.98 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 6 हजार से अधिक बनाए परीक्षा केंद्र

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 20 मार्च से आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत/ उर्दू/ गुजराती/ सिंधी/ पंजाबी) की परीक्षा होगी. इसके साथ ही मूक बधिर छात्रों का टाइम टेबल भी जारी किया गया है, जिन्हें निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके साथ ही 75% या इससे अधिक विकलांगता वाले छात्रों को श्रुतलेखक भी दिया जाएगा. टाइम टेबल में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल डिवाइस पर पूरी तरह पाबंदी होगी.

जयपुर : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आठवीं बोर्ड एग्जाम 20 मार्च से जबकि पांचवीं बोर्ड एग्जाम 7 अप्रैल से शुरू होंगे. इन परीक्षाओं में करीब 25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी टाइम टेबल बनाते वक्त ये भूल गए कि एक ही दिन दो परीक्षाएं कैसे होंगी. पांचवीं के टाइम टेबल में 15 अप्रैल मंगलवार को गणित और इसी दिन विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी) की परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया गया. बाद में जब अधिकारियों को अपनी गलती का पता लगा तो उन्होंने विशेष विषय की परीक्षा 16 अप्रैल बुधवार को कराए जाने का जिक्र करते हुए एक संशोधित आदेश जारी किया.

प्रदेश के स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया. जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी, 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी. इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल को अंतराल, 13 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के अवकाश रहेंगे. ऐसे में छात्रों को 5 दिन का गैप मिलेगा. 15 अप्रैल को गणित की परीक्षा होगी. 15 अप्रैल को ही विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी) का एग्जाम मेंशन हो गया था. इसके लिए हाथों-हाथ संशोधित आदेश जारी किया गया और अब 16 अप्रैल को विशेष विषय का एग्जाम होगा.

पढे़ं. राजस्थान बोर्ड परीक्षा: 10 वीं और 12वीं परीक्षा में 19.98 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 6 हजार से अधिक बनाए परीक्षा केंद्र

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 20 मार्च से आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. इसके बाद 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत/ उर्दू/ गुजराती/ सिंधी/ पंजाबी) की परीक्षा होगी. इसके साथ ही मूक बधिर छात्रों का टाइम टेबल भी जारी किया गया है, जिन्हें निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके साथ ही 75% या इससे अधिक विकलांगता वाले छात्रों को श्रुतलेखक भी दिया जाएगा. टाइम टेबल में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल डिवाइस पर पूरी तरह पाबंदी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.