धौलपुर : मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य 10000 के इनामी बदमाश हनुमान दास गुर्जर को शेखपुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है. बदमाश गत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी ने बीजेपी कार्यालय पर भी फायरिंग की थी.
थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि 10000 का इनामी बदमाश 35 वर्षीय हनुमान दास गुर्जर पुत्र करतार सिंह गुर्जर निवासी सामौर शेखपुरा गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ें. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला, इलाके में नाकाबंदी
पुलिस टीम ने शेखपुरा गांव पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश हनुमान दास गुर्जर को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार शुदा बदमाश कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. इसके खिलाफ पुलिस पर फायरिंग, फिरौती, मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. लोकसभा चुनाव से पूर्व बदमाश ने बीजेपी कार्यालय पर भी फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. घटना के बाद धौलपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.