ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की 122वीं शाखा का उद्घाटन - MARGADARSHI CHIT FUND

मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 122वीं शाखा का उद्घाटन किया.

Margadarshi Chit Fund 122nd Branch Inaugurates
मार्गदर्शी चिट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने नई शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2025, 8:58 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 10:35 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सोमवार को मार्गदर्शी चिटफंड की नई ब्रांच का उद्घाटन किया गया. मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने 122वीं शाखा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं.

उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए एमडी शैलजा किरण ने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड की स्थापना 1962 में हमारे संस्थापक अध्यक्ष रामोजी राव ने की थी. आज हम चार राज्यों में काम कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि मार्गदर्शी चिट फंड वर्तमान में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में काम कर रही है, जिसकी 121 शाखाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं. चित्रदुर्ग में शुरू की गई नई शाखा कर्नाटक में कंपनी की 26वीं और चारों राज्यों में मिलाकर 122वीं शाखा है.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की 122वीं शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)

उन्होंने इस साल के भीतर राज्य में पांच से छह और शाखाएं खोलने की योजना भी साझा की. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए एमडी शैलजा किरण ने बताया कि मार्गदर्शी चिट फंड ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अगले वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. कंपनी 2.5 लाख ग्राहकों को सेवाएं देती है और 2.5 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की चिट-फंड योजनाएं पेश करती है.

उन्होंने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड किसानों, शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और आईटी और बीटी उद्योगों के पेशेवरों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय भागीदार बन गया है."

चिट-फंड सिस्टम के लाभों पर प्रकाश डालते हुए एमडी शैलजा किरण ने उल्लेख किया कि ग्राहक अपनी बिड अमाउंट का इस्तेमाल विभिन्न आवश्यकताओं जैसे कि भूमि खरीदना, घर बनाना, व्यवसाय शुरू करना, शिक्षा के लिए धन जुटाना और विवाह की व्यवस्था करना आदि के लिए करते हैं.

नई शाखा के उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के डायरेक्टर ऑफ मार्गदर्शी चिट फंड लक्ष्मण राव, मार्गदर्शी चिट फंड के वाइस प्रेजिडेंट बलराम कृष्ण, जनरल मैनेजर नंजुंदया ए चंद्रैया, वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ राव, कर्नाटक में मार्गदर्शी की विभिन्न शाखाओं के मैनेजर विजयकुमार, चित्रदुर्ग शाखा प्रबंधक प्रवीण बीए और कंज्यूमर मौजूद रहे.

चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की शाखा के उद्घाटन पर उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की. इस अवसर पर कई उपभोक्ताओं ने अपनी भावनाओं को साझा किया और कहा कि मार्गदर्शी चिट फंड से उन्हें बहुत लाभ हुआ है और मार्गदर्शी उनकी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए मार्गदर्शक बन गया है.

कंपनी के एक कंज्यूमर प्रशांत ने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड ने पिछले 18 सालों से मेरी मदद की है. एक किसान के तौर पर यह मेरे लिए बहुत उपयोगी रही है. मुझे समय पर पैसे मिलते हैं. मुझे कंपनी पर बहुत भरोसा है. कंपनी के स्टैंडर्ड बहुत हाई हैं. इससे मेरे बच्चों की शिक्षा में भी मदद मिली है. कंपनी के कर्मचारी भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं."

एक अन्य उपभोक्ता सैयद अहमद ने कहा, "मेरे एक दोस्त ने मुझे इस मार्गदर्शी चिट फंड के बारे में बताया. मैं लगातार 15 सालों से इसका ग्राहक हूं. हमारे लिए मार्गदर्शी का मतलब 100 फीसदी भरोसा है. मैं एक आईटीआई कॉलेज का प्रिंसिपल हूं. इसने मेरे कॉलेज के विकास के लिए पैसे जुटाए हैं. इसने मेरे बच्चों की शिक्षा में भी मदद की है. अब हम बहुत खुश हैं कि हमारे जिले चित्रदुर्ग में इसकी एक शाखा का उद्घाटन हुआ है."

यह भी पढ़ें- 'आइए शुभोदयम्' कहें', मार्गदर्शी की एमडी शैलजा किरण ने तेलुगु भाषा के प्रति रामोजी राव के प्रेम को याद किया

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सोमवार को मार्गदर्शी चिटफंड की नई ब्रांच का उद्घाटन किया गया. मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने 122वीं शाखा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं.

उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए एमडी शैलजा किरण ने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड की स्थापना 1962 में हमारे संस्थापक अध्यक्ष रामोजी राव ने की थी. आज हम चार राज्यों में काम कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि मार्गदर्शी चिट फंड वर्तमान में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में काम कर रही है, जिसकी 121 शाखाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं. चित्रदुर्ग में शुरू की गई नई शाखा कर्नाटक में कंपनी की 26वीं और चारों राज्यों में मिलाकर 122वीं शाखा है.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की 122वीं शाखा का उद्घाटन (ETV Bharat)

उन्होंने इस साल के भीतर राज्य में पांच से छह और शाखाएं खोलने की योजना भी साझा की. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए एमडी शैलजा किरण ने बताया कि मार्गदर्शी चिट फंड ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अगले वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. कंपनी 2.5 लाख ग्राहकों को सेवाएं देती है और 2.5 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की चिट-फंड योजनाएं पेश करती है.

उन्होंने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड किसानों, शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और आईटी और बीटी उद्योगों के पेशेवरों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय भागीदार बन गया है."

चिट-फंड सिस्टम के लाभों पर प्रकाश डालते हुए एमडी शैलजा किरण ने उल्लेख किया कि ग्राहक अपनी बिड अमाउंट का इस्तेमाल विभिन्न आवश्यकताओं जैसे कि भूमि खरीदना, घर बनाना, व्यवसाय शुरू करना, शिक्षा के लिए धन जुटाना और विवाह की व्यवस्था करना आदि के लिए करते हैं.

नई शाखा के उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के डायरेक्टर ऑफ मार्गदर्शी चिट फंड लक्ष्मण राव, मार्गदर्शी चिट फंड के वाइस प्रेजिडेंट बलराम कृष्ण, जनरल मैनेजर नंजुंदया ए चंद्रैया, वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ राव, कर्नाटक में मार्गदर्शी की विभिन्न शाखाओं के मैनेजर विजयकुमार, चित्रदुर्ग शाखा प्रबंधक प्रवीण बीए और कंज्यूमर मौजूद रहे.

चित्रदुर्ग में मार्गदर्शी चिट फंड की शाखा के उद्घाटन पर उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की. इस अवसर पर कई उपभोक्ताओं ने अपनी भावनाओं को साझा किया और कहा कि मार्गदर्शी चिट फंड से उन्हें बहुत लाभ हुआ है और मार्गदर्शी उनकी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए मार्गदर्शक बन गया है.

कंपनी के एक कंज्यूमर प्रशांत ने कहा, "मार्गदर्शी चिट फंड ने पिछले 18 सालों से मेरी मदद की है. एक किसान के तौर पर यह मेरे लिए बहुत उपयोगी रही है. मुझे समय पर पैसे मिलते हैं. मुझे कंपनी पर बहुत भरोसा है. कंपनी के स्टैंडर्ड बहुत हाई हैं. इससे मेरे बच्चों की शिक्षा में भी मदद मिली है. कंपनी के कर्मचारी भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं."

एक अन्य उपभोक्ता सैयद अहमद ने कहा, "मेरे एक दोस्त ने मुझे इस मार्गदर्शी चिट फंड के बारे में बताया. मैं लगातार 15 सालों से इसका ग्राहक हूं. हमारे लिए मार्गदर्शी का मतलब 100 फीसदी भरोसा है. मैं एक आईटीआई कॉलेज का प्रिंसिपल हूं. इसने मेरे कॉलेज के विकास के लिए पैसे जुटाए हैं. इसने मेरे बच्चों की शिक्षा में भी मदद की है. अब हम बहुत खुश हैं कि हमारे जिले चित्रदुर्ग में इसकी एक शाखा का उद्घाटन हुआ है."

यह भी पढ़ें- 'आइए शुभोदयम्' कहें', मार्गदर्शी की एमडी शैलजा किरण ने तेलुगु भाषा के प्रति रामोजी राव के प्रेम को याद किया

Last Updated : Feb 17, 2025, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.