भागलपुर:जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को 'काला नाग' और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को 'गोरा नाग' कहकर संबोधित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से लोगों को इन दोनों से सावधान रहने की भी सलाह दी. जब गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद और पूर्व सांसद के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे तब मंच पर मौजूद बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ताली बजाकर हंस रहे थे.
बुलो मंडल को थप्पड़ मारेंगे गोपाल मंडलः गोपाल मंडल ने ऐसा क्यों कहा, आखिर उनकी क्या नाराजगी थी इन दोनों से, इस पर भी उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अजय मंडल और बुलो मंडल को गाली भी दी. ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे हम यहां लिख नहीं सकते. साथ ही गोपाल मंडल जब दोनों नेताओं को नाग कहकर संबोधित कर रहे थे, तब वो अपने हाथ से नाग की तरह फन हिलाकर बता रहे थे. उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की भी बात कही.
गोपाल मंडल की क्या है नाराजगीः दरअसल, हाल में ही जदयू कार्यकारिणी का गठन किया गया. राजद से जदयू पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. गोपाल मंडल को इसी बात की खुन्नस थी. उनका मानना था कि पार्टी में वो सीनियर नेता हैं. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि बुलो मंडल को राजद ने भगा दिया तो वो जदयू में आ गये. इस दौरान गोपाल मंडल ने बिहार के प्रचलित अंदाज में बुलो मंडल के नाम में 'वा' लगाकर संबोधित किया.