अयोध्या:वाराणसी-अयोध्या-मनकापुर रेल मार्ग पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से डिरेल हो गए. इससे आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है. मौके पर डीआरएम, एआरटी की टीम भी मालगाड़ी के रेस्क्यू में जुट गए हैं. शनिवार रात से ही सभी गाड़ियों का आवागमन बंद है.
मनकापुर से अयोध्या के रास्ते बाराबंकी जा रहे 40 डिब्बों की मालगाड़ी में 20 डिब्बों को सलारपुर और अन्य कोयला लदे डिब्बो को बाराबंकी जाना था लेकिन, शाम 6.45 पर अयोध्या-मनकापुर- वाराणसी को जोड़ने वाली बरहटा यार्ड प्वाइंट पर अचानक रेल का पटरी से बैलेंस बिगड़ गया. इसके बाद 4 डिब्बे अचानक पटरी सहित बाहर हो गए और पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. कल रात से इस रूट को बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे इंजीनियर लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़े-किसान आंदोलन से ट्रेन संचालन बेपटरी, आज और कल बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें - Indian Railway