दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस ने एक युवक को फर्जी जन्म पत्र निर्गत कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. यूपी की पुलिस ने रविकेश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. रविकेश छह महीने पहले पुत्र की छठी में वह अपने घर आया था. अचानक यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने से पत्नी सहित पूरा परिवार सकते में पड़ा है.
दरभंगा से यूपी पुलिस ने रविकेश को उठाया: दरअसल, 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फर्जी जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में पुलिस ने रविकेश को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. जानकारी के अनुसार रविकेश ने रायबरेली में VDO (ग्राम विकास अधिकारी) की आईडी से 19 हजार 184 फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर लोगों को दे चुका था. तब जाकर जिला प्रशासन की नींद खुली तो उसकी गिरफ्तारी हुई है.
रविकेश के कांड से माता-पिता अंजान: इस वाकये के बाद परिजनों को रविकेश के संबंध में पता चला. सूचना के बाद से रविकेश की मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका बेटा गिरफ्तार है. वहीं परिवार के लोग रविकेश को निर्दोष बता रहे हैं. इधर यूपी पुलिस ने आरोपी रविकेश की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा था. इनपुट मिलते ही कार्रवाई हुई और आरोपी पकड़ा गया.
हमको कुछ नहीं पता था, न ही कुछ मुझे बताता था की क्या करते है, नहीं करते हैं. आगे वो रोते हुए बताती है कि घर की स्थिति बहुत खराब है. मैं समझ ही नहीं पा रही हूँ की उसने क्या किया है. वह हर महीने घर का खर्च भी भेजा करता था.''- आरोपी रविकेश की मां