हैदराबाद: तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन ने बीते शनिवार को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान वह "फ्रॉम स्मॉल स्क्रीन टू बिग ड्रीम्स" नाम के मास्टरक्लास में बतौर अतिथि शामिल हुए. सेशन के दौरान, शिवकार्तिकेयन ने अपने साथी अभिनेता और KGF स्टार यश की तारीफ की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश के शानदार योगदान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया.
शिवकार्तिकेयन, जिनका करियर भी टेलीविजन से शुरू हुआ था, ने कहा कि वह यश की यात्रा से गहरा कनेक्शन महसूस करते हैं, क्योंकि दोनों अभिनेता छोटे पर्दे से शुरुआत करके भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं.
सेशन के दौरान शिवकार्तिकेयन ने कहा, "मुझे सभी का काम पसंद है, जब भी कोई अच्छी फिल्म आती है, मैं उसे देखता हूं और उनके काम का सम्मान करता हूं, लेकिन, यश ने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए जो किया वह शानदार है, जब KGF 1 आई तो यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सफलता थी, लेकिन जब KGF 2 आई, तो यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता थी'.
यश के योगदान पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यश ने जो कुछ भी किया, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है, उन्होंने न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया है, बल्कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा दी है. मैं हमेशा यश की प्रशंसा करता हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं'.
The whistles and claps from my audience are my therapy, says Tamil Actor Sivakarthikeyan in Conversation with Khushbu Sundar at the 55th IFFI
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 23, 2024
A journey of grit, perseverance and honesty, the Tamil actor shares his life lessons at #IFFI
📙https://t.co/jVdj2CSen9#IFFI #IFFI55 pic.twitter.com/uQRA683Xmr
मास्टरक्लास में दृढ़ता की शक्ति पर चर्चा की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे शिवकार्तिकेयन और यश जैसे अभिनेताओं ने सीमाओं को तोड़ दिया है और टीवी से बड़े पर्दे पर तेजी से कदम रखकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है.
बता दें, यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही हैं और फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इतना ही यश नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में खास रोल में नजर आने वाले हैं.