ETV Bharat / entertainment

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल - SIVAKARTHIKEYAN

तमिल एक्टर सिवाकार्तिकेयन ने रॉकिंग स्टार यश को लेकर कहा है. उनकी फिल्म की वजह से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक नई सफलता मिली है.

Indian Cinema shines because of KGF 2
रॉकिंग स्टार यश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 2:56 PM IST

हैदराबाद: तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन ने बीते शनिवार को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान वह "फ्रॉम स्मॉल स्क्रीन टू बिग ड्रीम्स" नाम के मास्टरक्लास में बतौर अतिथि शामिल हुए. सेशन के दौरान, शिवकार्तिकेयन ने अपने साथी अभिनेता और KGF स्टार यश की तारीफ की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश के शानदार योगदान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया.

शिवकार्तिकेयन, जिनका करियर भी टेलीविजन से शुरू हुआ था, ने कहा कि वह यश की यात्रा से गहरा कनेक्शन महसूस करते हैं, क्योंकि दोनों अभिनेता छोटे पर्दे से शुरुआत करके भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

सेशन के दौरान शिवकार्तिकेयन ने कहा, "मुझे सभी का काम पसंद है, जब भी कोई अच्छी फिल्म आती है, मैं उसे देखता हूं और उनके काम का सम्मान करता हूं, लेकिन, यश ने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए जो किया वह शानदार है, जब KGF 1 आई तो यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सफलता थी, लेकिन जब KGF 2 आई, तो यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता थी'.

यश के योगदान पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यश ने जो कुछ भी किया, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है, उन्होंने न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया है, बल्कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा दी है. मैं हमेशा यश की प्रशंसा करता हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं'.

मास्टरक्लास में दृढ़ता की शक्ति पर चर्चा की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे शिवकार्तिकेयन और यश जैसे अभिनेताओं ने सीमाओं को तोड़ दिया है और टीवी से बड़े पर्दे पर तेजी से कदम रखकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है.

बता दें, यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही हैं और फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इतना ही यश नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में खास रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बेटे के बर्थडे पर मस्त मग्न होकर नाचे KGF स्टार यश, पार्टी से आए वीडियो पर 'रॉकी भाई' के फैंस शॉक्ड

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार

WATCH: 150 करोड़ रु में तैयार हुआ यश की 'टॉक्सिक' का सेट, इतना पहुंचा फिल्म का बजट

हैदराबाद: तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन ने बीते शनिवार को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान वह "फ्रॉम स्मॉल स्क्रीन टू बिग ड्रीम्स" नाम के मास्टरक्लास में बतौर अतिथि शामिल हुए. सेशन के दौरान, शिवकार्तिकेयन ने अपने साथी अभिनेता और KGF स्टार यश की तारीफ की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश के शानदार योगदान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया.

शिवकार्तिकेयन, जिनका करियर भी टेलीविजन से शुरू हुआ था, ने कहा कि वह यश की यात्रा से गहरा कनेक्शन महसूस करते हैं, क्योंकि दोनों अभिनेता छोटे पर्दे से शुरुआत करके भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

सेशन के दौरान शिवकार्तिकेयन ने कहा, "मुझे सभी का काम पसंद है, जब भी कोई अच्छी फिल्म आती है, मैं उसे देखता हूं और उनके काम का सम्मान करता हूं, लेकिन, यश ने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए जो किया वह शानदार है, जब KGF 1 आई तो यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सफलता थी, लेकिन जब KGF 2 आई, तो यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता थी'.

यश के योगदान पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यश ने जो कुछ भी किया, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है, उन्होंने न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया है, बल्कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा दी है. मैं हमेशा यश की प्रशंसा करता हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं'.

मास्टरक्लास में दृढ़ता की शक्ति पर चर्चा की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे शिवकार्तिकेयन और यश जैसे अभिनेताओं ने सीमाओं को तोड़ दिया है और टीवी से बड़े पर्दे पर तेजी से कदम रखकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है.

बता दें, यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही हैं और फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इतना ही यश नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में खास रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बेटे के बर्थडे पर मस्त मग्न होकर नाचे KGF स्टार यश, पार्टी से आए वीडियो पर 'रॉकी भाई' के फैंस शॉक्ड

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार

WATCH: 150 करोड़ रु में तैयार हुआ यश की 'टॉक्सिक' का सेट, इतना पहुंचा फिल्म का बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.