ETV Bharat / state

27 साल बाद सत्ता में आने का भव्य होगा जश्न, कहां और कैसा होगा शपथ ग्रहण समारोह, जानें - DELHI GOVT SWEARING IN CEREMONY

दिल्ली में शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए JLN स्टेडियम में होगा कार्यक्रम, पीएम मोदी के आने का इंतजार

बड़ा शपथ ग्रहण समारोह बनाने की तैयारी
बड़ा शपथ ग्रहण समारोह बनाने की तैयारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2025, 3:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 सालों के बाद वापसी हुई है. लिहाजा, भाजपा इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. शपथ ग्रहण को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी अपने मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में करने पर विचार कर रही है. इस पर मंथन किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री व सांसद भी पहुंच सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है. मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर भी अभी मंथन चल रहा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भाव बनाने के लिए एक योजना के तहत काम किया जा रहा है.

जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण: सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराने पर विचार मंथन कर रही है. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे. 27 साल की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यही वजह है कि 200 से ज़्यादा सांसद और पूर्व सांसदों ने दिल्ली प्रचार में हिस्सा लेने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

बताया गया है कि 700 से ज़्यादा विस्तारकों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा. जातीय और सामाजिक समीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम बनाने पर भी विचार मंथन मुख्यमंत्री समेत 7 मंत्रियों का मंत्री मंडल हो सकता है. इसके अलावा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप, डिप्टी व्हिप, दिल्ली जलबोर्ड, महिला आयोग, डीडीए में दो विधायकों को भी नियुक्त किया जाएगा.

पीएम मोदी की विदेश यात्रा से वापसी पर शपथ ग्रहण: प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के बाद शपथ ग्रहण किया जाएगा. दिल्ली के लिए पर्यवेक्षक 16 फ़रवरी के बाद विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस आएंगे. तभी शपथ ग्रहण समारोह और मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 सालों के बाद वापसी हुई है. लिहाजा, भाजपा इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. शपथ ग्रहण को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी अपने मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में करने पर विचार कर रही है. इस पर मंथन किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री व सांसद भी पहुंच सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है. मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर भी अभी मंथन चल रहा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भाव बनाने के लिए एक योजना के तहत काम किया जा रहा है.

जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण: सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराने पर विचार मंथन कर रही है. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे. 27 साल की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यही वजह है कि 200 से ज़्यादा सांसद और पूर्व सांसदों ने दिल्ली प्रचार में हिस्सा लेने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

बताया गया है कि 700 से ज़्यादा विस्तारकों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा. जातीय और सामाजिक समीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम बनाने पर भी विचार मंथन मुख्यमंत्री समेत 7 मंत्रियों का मंत्री मंडल हो सकता है. इसके अलावा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप, डिप्टी व्हिप, दिल्ली जलबोर्ड, महिला आयोग, डीडीए में दो विधायकों को भी नियुक्त किया जाएगा.

पीएम मोदी की विदेश यात्रा से वापसी पर शपथ ग्रहण: प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के बाद शपथ ग्रहण किया जाएगा. दिल्ली के लिए पर्यवेक्षक 16 फ़रवरी के बाद विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस आएंगे. तभी शपथ ग्रहण समारोह और मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 13, 2025, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.