गया: बिहार के गया में इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के शनिवार को चली मतगणना में काफी रोचक मुकाबला रहा. शुरू से जहां राजद प्रत्याशी रोशन मांझी ने बढ़त बनाई रखी. वहीं, दूसरे पायदान पर हम पार्टी की दीपा मांझी और जन सुराज के जितेंद्र पासवान तकरीबन साथ- साथ चल रहे थे.
इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू की जीत: हालांकि काउंटिंग के निर्णायक और अंतिम राउंडों में उलटफेर हुआ और किसी तरह से दीपा मांझी हारते-हारते बचीं. दीपा मांझी 5945 वोट से जीती हैं. दीपा मांझी को 53435 वोट मिले. रोशन मांंझी राजद प्रत्याशी को 47490 वोट मिले. वहीं, जन सुराज ने पूरे काउंटिंग राउंड में पीछा करना नहीं छोड़ा और 37000 से अधिक वोट अपने पाले में लाकर सबको चौंका दिया.
'हम हारकर भी जीत गए': इमामगंज से जन सुराज के प्रत्याशी रहे जितेंद्र पासवान ने इस हार को अपनी जीत बताया है. इमामगंज विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान शनिवार को हुई उपचुनाव की काउंटिंग में हार-जीत की घोषणा के बाद मतगणना केन्द्र से बाहर निकले. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2 महीने की पार्टी जन सुराज है. हमारी हार हुई है लेकिन फिर भी हम जीत गए हैं.
"15 दिन का समय चुनाव प्रचार के लिए हमें मिला. ऐसे में इमामगंज की जनता हमें 37000 वोट देती है, तो यह हमारी जीत है. हम हार कर भी इसे जीत की तरह से देखते हैं और जीत की भावना से जनता के पास जाएंगे. सेवा भावना को अब भी बरकरार रखेंगे."- जितेंद्र पासवान, इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी, जन सुराज पार्टी
'इमामगंज की जनता को बधाई' : जन सुराज उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने कहा कि सबसे पहले वह इमामगंज की जनता को हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. 15 दिन में इतना मत दिया, यह जीत के समान है. यही वजह है कि हम कह सकते हैं, कि हार कर भी हम जीत गए. मैं 22 साल से सेवा कर रहा हूं. इसकी पहचान थी और 37000 वोट देकर इमामगंज की जनता ने हमें प्यार दिया. प्रशांत किशोर के सिद्धांतों की वजह से हमें इतने वोट मिले.
'हार की समीक्षा करेंगे': जितेंद्र पासवान ने यह भी कहा कि वह हार की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद फिर फेस करेंगे. बता दें, कि हम प्रत्याशी की दीपा कुमारी 5945 वोट से ही जीती है. उन्हें कुल 53 हजार 435 वोट मिले. जबकि राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 47490 वोट और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले. अंतिम काउंटिंग होने तक राजद उम्मीदवार और जन सुराज उम्मीदवार ने एनडीए कैंडिडेट हम प्रत्याशी दीपा मांझी को परेशान कर रखा. हालांकि धीरे-धीरे फासला बढ़ता गया और फिर दीपा मांझी की आखिरकार जीत हुई.
चारों सीटों पर जन सुराज की हार: बिहार के चार सीटों के उपचुनाव में जन सुराज के प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा. बेलागंज से मो. अमजद को 17285 वोट, इमामगंज में जितेंद्र पासवान को 37103 वोट, तरारी में किरण सिंह को 5622 वोट और रामगढ़ में सुशील कुमार सिंह को 6513 वोट मिले.
ये भी पढ़ें
'बिहार फेल राज्य है, सुधारने में समय लगेगा' उपचुनाव में हार के बाद बोले प्रशांत किशोर