झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

उत्पाद सिपाही बहाली: पलामू में 2 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि, दो अन्य मौत के बारे में की जा रही जांच - Excise constable recruitment Death

Excise constable recruitment Death. पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत का मामला सामने आया है. पलामू प्रशासन ने दो मौत की पुष्टि की है. इस मामले में दो अन्य मौत के बारे में प्रशासन सत्यापित कर रही है.

Excise constable recruitment Death
अस्पताल में अभ्यर्थी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 11:21 PM IST

पलामू:उत्पाद सिपाही बहाली के दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत हुई है. प्रशासनिक रिकॉर्ड में दो मौत की पुष्टि हुई है, जबकि रिम्स में हुई एक मौत को वेरीफाई किया जा रहा है. वही एक मौत की पुष्टि निजी क्षेत्र के एक अस्पताल ने की है.

झारखंड में उत्पाद सिपाही की बहाली शुरू हुई है. पलामू के चियांकी हवाई अड्डा को बहाली का केंद्र बनाया गया और दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. चियांकी हवाई अड्डा पर 27 अगस्त से दौड़ की शुरुआत हुई . 27 एवं 28 अगस्त को दौड़ सामान्य रूप से चली थी. 29 एवं 30 अगस्त को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बेहोश हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

दो मौत की पुष्टि हुई है, रिम्स और निजी अस्पताल में हुई मौत को वेरीफाई किया जा रहा है- रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू

दो मौत हुई है, 29 अगस्त को अस्पताल में एक अभ्यर्थी की जबकि शुक्रवार को दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी का मौत हुआ है. हालात को देखते हुए बहाली की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू की जा रही है और 10 बजे से पहले खत्म की जा रही है- मुकेश कुमार, कमांडेंट जैप 4 सह बहाली अध्यक्ष

दो अभ्यर्थियों के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. शनिवार को तीन अभ्यर्थी बेहोश हुए थे एक को रिम्स रेफर किया गया है. - डॉ आरके रंजन, प्रभारी अधीक्षक मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

29 अगस्त को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बिहार के गया के अमरेश कुमार नाम के युवक की मौत हुई थी. जबकि 30 अगस्त को दौड़ के दौरान गोड्डा के रहने वाले प्रदीप कुमार की मौत हुई. इस दौरान तीन अभ्यर्थियों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. बताया जाता है कि रिम्स में अजय महतो नाम के अभ्यर्थी की इलाज के क्रम में मौत हो गई. प्रशासनिक टीम इस तीसरे मौत को वेरीफाई कर रही है.

वहीं बहाली के दौरान बेहोश हुए अरुण कुमार नाम के अभ्यर्थी को मेदिनीनगर के एसएच हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था. एसएच हॉस्पिटल में अरुण कुमार की मौत हो गई. अस्पताल के संचालक डॉ रोहित पांडेय ने इस मौत की पुष्टि की है. 31 अगस्त को बहाली के दौरान तीन अभ्यर्थी बेहोश हुए थे जिनमें से एक को रिम्स रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:

उत्पाद सिपाही बहाली: बहाली स्थल के पास दुकानों में छापेमारी! ताकत बढ़ाने वाली दवा अवैध रूप से बेचे जाने की आशंका - Excise constable reinstatement

उत्पाद सिपाही बहाली: पलामू केंद्र पर सुबह चार बजे से शुरू हुआ दौड़, तीन हुए बेहोश - Excise constable recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details