जेद्दा (सऊदी अरब) : आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद जेद्दा में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने अपनी टीम में शामिल नए खिलाड़ियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए नीलामी सफल रही.
तेज गेंदबाजों को खरीदने पर किया फोकस
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा और अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को शामिल करने का मकसद जसप्रीत बुमराह को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है और टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूत करना था. यह 3 खिलाड़ी एक शानदार तेज गेंदबाजी तिकड़ी बनाते हैं.
⚡🥶🔥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPLAuction pic.twitter.com/UjUjrtZBOL
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 26, 2024
बल्लेबाजी लाइन-अप भी घातक
बल्लेबाजी के मोर्चे पर, विल जैक्स की एंट्री से लाइनअप में गहराई और बहुमुखी प्रतिभा जुड़ गई है, जो आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा है.
𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟓 sathi तय्यार 🔥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPLAuction pic.twitter.com/6j7O2VkVcK
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 26, 2024
आकाश अंबानी टीम से खुश
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने जियोसिनेमा से कहा, 'मुझे लगता है कि हमने जो टीम चुनी है उससे हम बहुत खुश हैं. हमने मुंबई इंडियंस के कई पूर्व खिलाड़ियों को खो दिया है और हम उन्हें उनकी नई फ्रेंचाइजी के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं. आप हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहेंगे'.
" 𝘠𝘰𝘶𝘳 (𝘧𝘢𝘯𝘴) 𝘸𝘪𝘭𝘭 𝘵𝘰 𝘸𝘢𝘯𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘴𝘪𝘹𝘵𝘩 𝘵𝘳𝘰𝘱𝘩𝘺 𝘧𝘰𝘳 𝘔𝘶𝘮𝘣𝘢𝘪 𝘐𝘯𝘥𝘪𝘢𝘯𝘴 𝘩𝘢𝘴 𝘣𝘦𝘦𝘯 𝘥𝘳𝘪𝘷𝘪𝘯𝘨 𝘶𝘴 𝘢𝘯𝘥 𝘸𝘦 𝘸𝘢𝘯𝘵 𝘪𝘵 𝘮𝘰𝘳𝘦 𝘵𝘩𝘢𝘯 𝘦𝘷𝘦𝘳" 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 26, 2024
mr. akash ambani shares his thoughts about our 2025 squad ✨… pic.twitter.com/Ff9mxmBqPM
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे शीर्ष 7 में से 4 खिलाड़ी पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं. बस कुछ स्थानों को सही खिलाड़ियों से भरने की जरूरत है. हमने इस नीलामी में अपना गेंदबाजी संयोजन सही करने पर काफी ध्यान दिया और मुझे लगता है कि हमने दो दिन की नीलामी के अंत में यह हासिल कर लिया है'.
बता दें कि, मुंबई ने अनुभवी घरेलू प्रतिभा कर्ण शर्मा के अलावा दो विदेशी स्पिनरों अल्लाह गजनफर और मिचेल सेंटनर को भी अपनी टीम में शामिल किया हैं.