नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसके चलते सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभाएं व रोड शो कर, जनता का विश्वास जीतने और उन्हें अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने करने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस के नेता जनसभाएं करेंगे.
इसमें बादली विधानसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी यह जनसभा सी ब्लॉक, जहांगीरपुरी में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ किराड़ी में शाम 4 बजे रोड शो करेंगे, जिसमें इकरा हसन भी शामिल होंगी. बाद में अरविंद केजरीवाल मुंडका में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
नेता विपक्ष जननायक श्री @RahulGandhi जी कल दिनांक 30 जनवरी,दोपहर 3 बजे बादली विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे!
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 29, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#CongressHaiZaroori#DelhiElection2025 pic.twitter.com/jJhNBSSsia
आम आदमी पार्टी की जनसभाएं: पंजाब के सीएम भगवंत मान तुगलकाबाद में दोपहर 2 बजे और ग्रेटर कैलाश में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करने के साथ, कालकाजी में दोपहर 3 बजे, कस्तूरबा नगर में शाम 5 बजे और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. उधर मनीष सिसोदिया राजेंद्र नगर में शाम 4:30 बजे पदयात्रा करेंगे. आप सांसद संजय सिंह मादीपुर में दोपहर 1 बजे रोड शो करने के बाद जनकपुरी में दोपहर 2 बजे, उत्तम नगर में दोपहर 3 बजे, द्वारका में शाम 4:30 बजे और मटियाला विधानसभा में शाम 6 बजे जनसभाएं करेंगे.
दिल्ली के लाल @ArvindKejriwal जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री @yadavakhilesh जी आज किराड़ी विधानसभा में करेंगे भव्य रोड शो🔥 pic.twitter.com/o7eEP2EyZW
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2025
बीजेपी के ये नेता मैदान में: उधर बीजेपी के खेमे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोहिणी विधानसभा में दोपहर 2:45 बजे, वजीरपुर में दोपहर 3:30 बजे और नई दिल्ली विधानसभा में शाम 7 बजे जनसभा करेंगे. हालांकि इससे पहले वह शालीमार बाग विधानसभा में शाम 4:30 बजे रोड शो करेंगे. उनके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शाम 4 बजे कृष्णानगर, शाहदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
उधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली कैंट विधानसभा में दोपहर 3 बजे और विश्वास नगर में शाम 5 बजे जनसभा करेंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुस्तफाबाद में दोपहर 3 बजे, गोकलपुर में शाम 5 बजे और बाबरपुर में शाम 6 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा करावल नगर में शाम 4 बजे, घोंडा विधानसभा में शाम 5 बजे और चांदनी चौक में शाम 6 बजे जनसभा करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद मनोज तिवारी और सांसद रवि किशन भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे.
यह भी पढ़ें-