ETV Bharat / bharat

झारखंड में नोटा बना नौ विधायकों की जीत का कारण, 9 सीटों पर नोटा को हजार से कम मिले वोट! - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

NOTA (None of the above) यानी कि इनमें से कोई नहीं. इस एक बटन ने 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. जानें, कैसे?

NOTA becomes reason for victory of nine candidates in Jharkhand assembly election results 2024
ग्राफिक्स इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 4:40 PM IST

रांचीः झारखंड के 81 में से 09 विधायकों की जीत का कारण नोटा बना है. क्योंकि नौ सीटों पर जीत और हार के मार्जिन से ज्यादा वोट नोटा में गये हैं. इनमें मांडू, लातेहार, छतरपुर, डालटनगंज, कांके, निरसा, सिंदरी, सिमरिया और कोडरमा सीट शामिल है. अगर इन नौ सीटों पर नोटा में वोट नहीं पड़े होते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे. इसके अलावा नौ सीटें ऐसी रहीं, जहां नोटा में हजार से भी कम वोट पड़े.

नोटा बना नौ प्रत्याशियों की जीत का कारण

मांडू में आजसू के लिए एकमात्र सीट जीतने वाले निर्मल महतो की कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल से जीत का अंतर सिंह 231 वोट रहा. इसकी तुलना में मांडू में 1,011 वोट नोटा में पड़े. लातेहार में भाजपा के प्रकाश राम ने झामुमो के मंत्री बैद्यनाथ राम को सिर्फ 434 वोट के अंतर से हराया. यहां लोगों ने नोटा में 4,518 वोट डाले. छतरपुर में कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा की पुष्पा देवी को 736 वोट से हराया. यहां नोटा में 3,026 वोट पड़े. डालटनगंज में अगर नोटा में 1,219 वोट नहीं पड़े होते तो भाजपा के आलोक चौरसिया की जीत फंस सकती थी. क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से जीत का अंतर सिर्फ 890 वोट रहा.

भाजपा की परंपरागत सीट रही कांके में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा की जीत सिर्फ 968 वोट के अंतर से हुई. इसकी तुलना में कांके में 3,588 वोट नोटा में पड़े. निरसा में भाकपा माले के अरुण चटर्जी की भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता से कांटे की टक्कर हुई. इस सीट को माले के अरुप चटर्जी महज 1,808 वोट के अंतर से जीतने में सफल रहे जबकि निरसा में लोगों ने नोटा में 4,734 वोट डाले.

ETV Bharat
9 सीटों पर नोटा का स्टेटस (nota-becomes-reason-for-victory-of-nine-candidates-in-jharkhand-assembly-election-results-2024)

सिंदरी सीट पर भी नोटा का प्रभाव दिखा. इस सीट को भाकपा माले के चंद्रदेव महतो ने 3,448 वोट के अंतर से जीता है. यहां नोटा में जीत के अंतर से ज्यादा यानी 5,376 वोट पड़े हैं. सिमरिया सीट जीतने वाले भाजपा के कुमार उज्ज्वल की जीत का मार्जिन सिर्फ 4,001 वोट था. इसकी तुलना में यहां नोटा में 6,928 वोट डाले गये. नोटा में पड़े वोट की तुलना में सबसे कम अंतर से जीत का फैसला कोडरमा में हुआ. यहां भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को 5,815 वोट के अंतर से हराया. इसकी तुलना में नोटा में 5,909 वोट पड़े.

इस चुनाव में सबसे ज्यादा चतरा में 8,071 वोट नोटा में पड़े. राज्य की 81 में से 9 सीटों पर नोटा तीसरे स्थान पर रहा. इनमें बरहेट, बोरियो, दुमका, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, मधुपुर, पोड़ैयाहाट, लातेहार और गांडेय सीट शामिल हैं. इनमें बिश्रामपुर में 892 वोट, गढ़वा में 937 वोट, जामा में 679 वोट, खिजरी में 864 वोट, कोलेबिरा में 499 वोट, लोहरदगा में 908 वोट, रांची में 900 वोट, तमाड़ में 972 वोट और टुंडी में 682 वोट नोटा में गये हैं.

बता दें कि ईवीएम में 27 सितंबर 2013 को नोटा का विकल्प जोड़ा गया था. नोटा का मतलब है None of the above (NOTA). यह मतदाताओं को यह अधिकार देता है कि वह नोटा बटन दबाकर यह बता सके कि उसके क्षेत्र के चुनाव में खड़ा कोई भी प्रत्याशी उसे पसंद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में NOTA से हारें 171 लोकसभा उम्मीदवार! 1.95 लाख से अधिक वोटरों ने सभी कैंडिडेट को किया रिजेक्ट - NOTA in Lok Sabha elections 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result

इसे भी पढ़ें- क्या लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा कम हो रहा है? क्या दर्शाता है नोटा का बटन, क्यों बढ़ रही है लोगों की दिलचस्पी - Voters interested in NOTA

रांचीः झारखंड के 81 में से 09 विधायकों की जीत का कारण नोटा बना है. क्योंकि नौ सीटों पर जीत और हार के मार्जिन से ज्यादा वोट नोटा में गये हैं. इनमें मांडू, लातेहार, छतरपुर, डालटनगंज, कांके, निरसा, सिंदरी, सिमरिया और कोडरमा सीट शामिल है. अगर इन नौ सीटों पर नोटा में वोट नहीं पड़े होते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे. इसके अलावा नौ सीटें ऐसी रहीं, जहां नोटा में हजार से भी कम वोट पड़े.

नोटा बना नौ प्रत्याशियों की जीत का कारण

मांडू में आजसू के लिए एकमात्र सीट जीतने वाले निर्मल महतो की कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल से जीत का अंतर सिंह 231 वोट रहा. इसकी तुलना में मांडू में 1,011 वोट नोटा में पड़े. लातेहार में भाजपा के प्रकाश राम ने झामुमो के मंत्री बैद्यनाथ राम को सिर्फ 434 वोट के अंतर से हराया. यहां लोगों ने नोटा में 4,518 वोट डाले. छतरपुर में कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा की पुष्पा देवी को 736 वोट से हराया. यहां नोटा में 3,026 वोट पड़े. डालटनगंज में अगर नोटा में 1,219 वोट नहीं पड़े होते तो भाजपा के आलोक चौरसिया की जीत फंस सकती थी. क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से जीत का अंतर सिर्फ 890 वोट रहा.

भाजपा की परंपरागत सीट रही कांके में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा की जीत सिर्फ 968 वोट के अंतर से हुई. इसकी तुलना में कांके में 3,588 वोट नोटा में पड़े. निरसा में भाकपा माले के अरुण चटर्जी की भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता से कांटे की टक्कर हुई. इस सीट को माले के अरुप चटर्जी महज 1,808 वोट के अंतर से जीतने में सफल रहे जबकि निरसा में लोगों ने नोटा में 4,734 वोट डाले.

ETV Bharat
9 सीटों पर नोटा का स्टेटस (nota-becomes-reason-for-victory-of-nine-candidates-in-jharkhand-assembly-election-results-2024)

सिंदरी सीट पर भी नोटा का प्रभाव दिखा. इस सीट को भाकपा माले के चंद्रदेव महतो ने 3,448 वोट के अंतर से जीता है. यहां नोटा में जीत के अंतर से ज्यादा यानी 5,376 वोट पड़े हैं. सिमरिया सीट जीतने वाले भाजपा के कुमार उज्ज्वल की जीत का मार्जिन सिर्फ 4,001 वोट था. इसकी तुलना में यहां नोटा में 6,928 वोट डाले गये. नोटा में पड़े वोट की तुलना में सबसे कम अंतर से जीत का फैसला कोडरमा में हुआ. यहां भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को 5,815 वोट के अंतर से हराया. इसकी तुलना में नोटा में 5,909 वोट पड़े.

इस चुनाव में सबसे ज्यादा चतरा में 8,071 वोट नोटा में पड़े. राज्य की 81 में से 9 सीटों पर नोटा तीसरे स्थान पर रहा. इनमें बरहेट, बोरियो, दुमका, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, मधुपुर, पोड़ैयाहाट, लातेहार और गांडेय सीट शामिल हैं. इनमें बिश्रामपुर में 892 वोट, गढ़वा में 937 वोट, जामा में 679 वोट, खिजरी में 864 वोट, कोलेबिरा में 499 वोट, लोहरदगा में 908 वोट, रांची में 900 वोट, तमाड़ में 972 वोट और टुंडी में 682 वोट नोटा में गये हैं.

बता दें कि ईवीएम में 27 सितंबर 2013 को नोटा का विकल्प जोड़ा गया था. नोटा का मतलब है None of the above (NOTA). यह मतदाताओं को यह अधिकार देता है कि वह नोटा बटन दबाकर यह बता सके कि उसके क्षेत्र के चुनाव में खड़ा कोई भी प्रत्याशी उसे पसंद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में NOTA से हारें 171 लोकसभा उम्मीदवार! 1.95 लाख से अधिक वोटरों ने सभी कैंडिडेट को किया रिजेक्ट - NOTA in Lok Sabha elections 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result

इसे भी पढ़ें- क्या लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा कम हो रहा है? क्या दर्शाता है नोटा का बटन, क्यों बढ़ रही है लोगों की दिलचस्पी - Voters interested in NOTA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.