हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

Watch Video: प्रतिभा सिंह ने बताया क्यों नहीं लड़ना लोकसभा चुनाव - PRATIBHA SINGH INTERVIEW - PRATIBHA SINGH INTERVIEW

PRATIBHA SINGH INTERVIEW: आज कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंची प्रतिभा सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. जिसमें प्रतिभा सिंह से कई तीखे सवाल पूछे गए. आइए जानते हैं प्रतिभा सिंह ने क्या दिया जवाब...

PRATIBHA SINGH INTERVIEW
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 10:38 PM IST

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

चंडीगढ़- हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज चंडीगढ़ में संपन्न हुई. जहां हिमाचल प्रदेश के सीएम समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद प्रतिभा सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की...

रिपोर्टर- आज कांग्रेस की बैठक हुई है. इसमें क्या सरकार और संगठन के बीच के तालमेल पर चर्चा हुई या जो लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और उप चुनाव भी हैं उसको लेकर मंथन हुआ.

प्रतिभा सिंह- ये सारी बातें थी, चाहे वो लोकसभा का चुनाव है, चाहे हमारे चुनाव को लेकर अब उस पर भी गहन तरीके से हमारे को मंथन करना है. सोच करना है कि किन कैंडिडेट्स को अपने फील्ड में उतारना है. जो भी सशक्त कैंडिडेट हमको नजर आएगा उस पर सबकी मुहर लगेगी और फाइनल लिस्ट बनाकर हम हाईकमान तक पहुंचाएंगे. हाईकमान क्या उस पर फैसला करती है, वो अब उन पर निर्भर करेगा.

रिपोर्टर- पहले आपका जो स्टेटमेंट था कि आप चुनाव नहीं लड़ना चाहती. उसके पीछे का कारण क्या था और अब क्या स्टैंड है इस समय आपका.

प्रतिभा सिंह-ऐसी बात है. एक उपचुनाव की स्थिति अभी पैदा हुई है तो अभी हमारे को उपचुनाव में भी कैंडिडेट ढूंढना है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझे उनकी भी जिम्मेदारी लेनी है. उन क्षेत्रों में जाकर उनको जिताने का काम भी करना है और साथ साथ में लोकसभा का इलेक्शन है. उसमें भी फील्ड में जाने की बहुत आवश्यकता है, जो कि एक बहुत बड़ा क्षेत्र है. लाहौल स्पीति, पांगी, भरमौर और लाहौल सारे दुर्गम क्षेत्र का भी दौरा करना है तो इसलिए मुझे लग रहा था कि बहुत डिफिकल्ट होगा. इसलिए मैंने कहा था कि अगर आप ठीक समझते हैं तो किसी और को भी आप मंडी से दे सकते हैं. मैं इस पर कंसंट्रेट करूंगी. अब यह बात हम हाईकमान तक पहुंचाएंगे. हाईकमान सर्वे भी करेगी और सभी के विचारों को भी सुनेगी और क्या वो उस पर फैसला करते हैं. उसी के मुताबिक हम काम करेंगे.

रिपोर्टर- संगठन को लेकर आप खासतौर पर दिलचस्पी लेती हैं. संगठन की जिस तरीके सरकार में नहीं सुनी जा रही थी, अब वो चीजें किस तरीके से आगे बढ़ेंगी.

प्रतिभा सिंह-ऐसे कोई बड़े बात तो नहीं थी पर वर्कर की बात मैंने हमेशा रखी है सरकार के समक्ष और मैं चाहती थी कि कुछ ना कुछ तवज्जो हमारे पार्टी के वर्कर्स को मिले तभी वो फील्ड में निकलेंगे तभी वो काम करेंगे. मुझे लग रहा था कि कुछ नाराजगी वर्कर्स में थी, कुछ फील्ड में नहीं निकल रहे थे तो यह बार-बार मैंने सरकार के समक्ष बात रखी और आज भी मैंने इस बात को कहा है तो मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि हम लोग मिलजुल कर काम करेंगे. मिलजुलकर फील्ड में जाएंगे और जो भी हमारे कैंडिडेट होंगे उनको जिताने के लिए हम लोग पूरा प्रयास करेंगे.

रिपोर्टर- 6 विधायक निष्कासित हुए वो आपके बड़े करीबी माने जाते थे. क्या उनका भी यही मनमुटाव था या इसी पॉइंट पर वो सरकार से नाराजगी थी.

प्रतिभा सिंह- उनके मनमुटाव की तो मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है कि उनके मन में क्या था और क्या उनकी नाराजगी थी. अब जो भी थी अब उन्होंने कदम उठा लिया है. वो भाजपा में चले गए हैं तो हमें तो अब कंसंट्रेट करना है कि हम अपने कैंडिडेट को ढूंढे, उनको सशक्त करें, उनको फील्ड में उतारें और उनको इलेक्शन जिताएं.

रिपोर्टर- कुछ और नेताओं के जाने की बात हो रही थी. बीजेपी का यह कहना कि कुछ और नेता संपर्क में हैं.

प्रतिभा सिंह- ऐसा तो उनकी बातें मैं तो जानती नहीं कि कौन उनके संपर्क में और कौन नहीं. उसके बारे में मैं क्या टिप्पणी कर सकती हूं.

रिपोर्टर- कंगना रनौत को लेकर जो स्टेटमेंट आई है सुप्रिया श्रीनेत की. उसे आप कैसे देखते हैं?

प्रतिभा सिंह-एक महिला होने के नाते ऐसी बात पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं तो इतना ही कह सकती हूं.

रिपोर्टर- ये मान सकते हैं कि हिमाचल में सरकार पूरी चलेगी.

प्रतिभा सिंह- बिल्कुल-बिल्कुल क्यों नहीं चलेगी. हम लोग फील्ड में जाकर रात दिन काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक खत्म, प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, अग्निहोत्री बोले- जो होना था हो गया अब कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता

Last Updated : Mar 27, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details