हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ...करोड़ों का घर, कारों का मेला, जानिए पूरी डिटेल्स

Elvish Yadav Property : नोएडा की रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में एल्विश यादव 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में चले गए हैं. एल्विश यादव सोशल मीडिया के स्टार हैं और वे यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं. उनके पास करोड़ों रुपयों का घर और लग्जरी कारों की लंबी फेहरिस्त है.

Elvish Yadav Property Total Networth Luxury Car Collection Youtuber Elvish Yadav Income Elvish Yadav Controversy
एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ...करोड़ों का घर, कारों का मेला, जानिए पूरी डिटेल्स

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:51 PM IST

गुरुग्राम :नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी- 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल पिछले दिनों नोएडा की एक रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. यूट्यूबर एल्विश यादव आज भले ही मुश्किलों में घिरे हो लेकिन उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है और वे आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. वहीं एल्विश यादव का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है.

एल्विश यादव बन गए सोशल मीडिया के स्टार :हरियाणा के गुरुग्राम के एक छोटे से गांव वजीराबाद के रहने वाले एल्विश यादव का नाम आज कौन नहीं जानता. यूट्यूबर के तौर पर ब्लॉगिंग और स्ट्रीमिंग के जरिए रातों-रात वे स्टार बन गए और सोचिए इनते ज्यादा पॉपुलर हो गए कि बिग बॉस ओटीटी-2 में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है और वे बिग बॉस शो के विनर बन जाते हैं. इसके बाद तो उनकी पॉपुलरिटी आसमान पर पहुंच जाती है. लेकिन आपको ये बात नहीं पता होगी कि एल्विश यादव का ओरिजनल नाम एल्विश नहीं है, बल्कि सिद्धार्थ यादव है. उनके भाई ने उन्हें ये नाम दिया "एल्विश यादव" और फिर वे इसी नाम से पहचाने जाने लगे. एल्विश के परिवार की बात करें तो उनके डैड एक स्कूल में टीचर हैं, जबकि उनकी मॉम एक हाउसवाइफ हैं.

आलीशान बंगले में रहते हैं एल्विश यादव :एल्विश यादव की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास गुरुग्राम में करोड़ों की कीमत का आलीशान बंगला है. एक अनुमान के मुताबिक उनके बंगले की कीमत मौजूदा दौर में 14 करोड़ रुपए हैं. वहीं एल्विश यादव के पास दुबई में भी आलीशान घर है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जाती है. सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव यूट्यूबर होने के अलावा इंस्टाग्राम समेत बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी खूब कमाई करते हैं. अकेले बिग बॉस ओटीटी -2 के विनर के तौर पर उन्हें 25 लाख रुपए का विनिंग अमाउंट मिला था.

एल्विश यादव की मंथली कमाई :एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल के 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बताया जाता है कि एल्विश यादव की मंथली इनकम 15 लाख रुपए के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव अपनी ब्लॉगिंग, एड, एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप के जरिए लाखों रुपए की कमाई करते हैं. एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं जिससे उनको अच्छी खास कमाई होती है. साथ ही उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये बताई जाती है.

एल्विश यादव के पास लग्जरी कारों का काफिला :अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल से सुर्खियों में रहने वाले एल्विश यादव के पास लग्जरी गाड़ियों का जबर्दस्त कलेक्शन है. बताया जाता है कि उनके पास करोड़ों रुपए कीमत की पोर्श कार है. वहीं फॉर्चूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी उनके पास हैं.

ये भी पढ़ें :एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, गुरुग्राम के यूट्यूबर को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details