नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 काफी अच्छा साल साबित हुआ है, क्योंकि इस साल भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा, जो भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात थी लेकिन इसी साल कई भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. आज हम ऐस क्रिकेटरों का नाम बताने वाले हैं जिन्होंने साल 2024 में संन्यास की घोषणा कर दी.
1- रविचंद्रन अश्विन
2- विराट कोहली
3- रोहित शर्मा
4- रवींद्र जडेजा
5- शिखर धवन
6- ऋद्धिमान साहा
भारत और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. कीपिंग स्किल के आधार पर उनको भारत का नंबर एक कीपर भी आंका जाता है. हालांकि पंत की वापसी के बाद साहा का करियर सीमित होना पहले से तय था. 3 नवंबर को रिद्धिमान साहा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. साहा ने 2010 से 2021 तक 40 टेस्ट और नौ वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट में तीन शतकों के साथ 1353 रन बनाए जबकि वनडे में पांच पारियों में केवल 41 रन बनाए. भारत के लिए उनका आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आया था.
7- दिनेश कार्तिक
8- सौरभ तिवारी
पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी 2024 में संन्यास लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने झारखंड के लिए 17 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 2021 तक आईपीएल में भी शामिल रहे. उन्होंने 2010 में तीन वनडे मैच खेले, जिसमें 49 रन बनाए. उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में कोई मौका नहीं मिला.
9- वरुण आरोन
झारखंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी रणजी ट्रॉफी 2023-24 के बाद संन्यास ले लिया. वरुण एक होनहार स्टार थे जो तेज गति से गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन चोटों ने उन्हें अपने पूरे करियर में नुकसान पहुंचाया. उन्होंने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए नौ टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले और अपने करियर में 29 विकेट लिए.
10- केदार जाधव
केदार जाधव ने जून में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. 39 वर्षीय जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 42 की औसत से 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए.
11- बरिंदर सरन
पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में पदार्पण करते हुए उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की. उन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी20 डेब्यू पर किसी भारतीय पुरुष गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए. लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पाए. सरन ने छह वनडे और दो टी20 खेले, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए.
12. सिद्धार्थ कौल
भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी भारतीय क्रिकेट करियर को इसी साल अलविदा कह दिया. 34 वर्षीय पंजाब के क्रिकेटर ने 2018 से 2019 तक भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ चार टी20 विकेट लिए, जबकि वह अपने वनडे करियर में एक भी विकेट नहीं ले पाए.