चंडीगढ़: 21 दिसंबर को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में पंजाबी गायक ए पी ढिल्लों का कॉन्सर्ट करवाया जाना है. वहीं शहर में कॉन्सर्ट को लेकर तय की नई जगह पर भी संकट मंडराता हुआ देखा जा रहा है. चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन ने ऐलान किया है कि वे भूख हड़ताल के चलते रैली ग्राउंड में अपना धरना देंगे.
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की ओर हाल ही में सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में होने वाले कॉन्सर्ट की जगह बदलते हुए सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में प्रबंधन को लेकर अनुमति दी है. इस कॉन्सर्ट को लेकर पहले भी आयोजकों को काफी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब जब जगह को बदल दिया गया है, वहीं कैब यूनियन की ओर से हड़ताल करने की मांग की जा रही है. ऐसे में प्रशासन इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ है.
मांगें नहीं सुन रहा प्रशासन : चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दोबारा भूख हड़ताल का ऐलान किया है. यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही है. विरोध के बावजूद 300 से 400 कैब चालकों ने हड़ताल करने का फैसला किया है.
हड़ताल से प्रशासन पर दबाव : चंडीगढ़ ट्राई सिटी कैब यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता तो वे हड़ताल को बड़े स्तर पर ले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : "दिलजीत दोसांझ और ढिल्लो के कॉन्सर्ट की जगह को बदला जाए", चंडीगढ़ के लोगों ने लगाई डीसी से गुहार