चंडीगढ़ : हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने आज 22 जिलों के लिए अपने इंचार्जों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पिछले विधानसभा चुनाव में हारने वाले कई नेताओं के नाम भी शामिल है.
22 जिलों के लिए इंचार्जों की लिस्ट जारी : कांग्रेस ने भले ही अभी तक हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं किया हो लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने 22 जिलों के लिए इंचार्जों की आज तैनाती जरूर कर दी है. कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
राव दान सिंह बने भिवानी जिले के इंचार्ज : अंबाला की जिम्मेदारी पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी को दी गई है. वहीं भिवानी जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक राव दान सिंह को दी गई है. इसके अलावा दादरी की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सुभाष गोयल को दी गई है. वहीं विधायक आफताब अहमद को फरीदाबाद जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक अमित सिहाग को फतेहाबाद जिले की जिम्मेदारी दे दी गई है.
गुरुग्राम में इंचार्ज के साथ को-इंचार्ज : वहीं गुरुग्राम जिले का इंचार्ज पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को बनाया गया है. उनके साथ गुरुग्राम में को-इंचार्ज भी तैनात किया गया है. ठाकुर राजा राम को गुरुग्राम जिले का को-इंचार्ज बनाया गया है.
चिरंजीव राव बने झज्जर जिले के इंचार्ज : हिसार जिले की जिम्मेदारी विधायक शीशपाल केहरवाला को दी गई है. वहीं झज्जर जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक चिरंजीव राव को दी गई है. जींद की जिम्मेदारी पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी को दी गई है. वहीं पूर्व विधायक सुभाष देशवाल को कैथल जिले का इंचार्ज बनाया गया है.
निर्मल सिंह बने कुरुक्षेत्र के इंचार्ज : वहीं पूर्व विधायक लहरी सिंह को करनाल जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा विधायक निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र जिले का इंचार्ज बनाया गया है. वहीं विधायक नरेश सेलवाल को महेंद्रगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है. विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को नूंह जिले की जिम्मेदारी मिली है. लखन सिंगला को पलवल जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक मेवा सिंह को पंचकूला जिले का इंचार्ज बनाया गया है.
अशोक अरोड़ा बने यमुनानगर के इंचार्ज : पूर्व विधायक भीम सेन मेहता को पानीपत जिले का इंचार्ज बनाया गया है. वहीं पूर्व विधायक नीरज शर्मा को रेवाड़ी जिले का इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक जयवीर सिंह बाल्मिकी को रोहतक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बजरंग दास गर्ग को सिरसा जिले की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा पूर्व विधायक संत कुमार को सोनीपत जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विधायक अशोक अरोड़ा को यमुनानगर जिले की जिम्मेदारी मिली है.
हरियाणा में दो चरणों में निकाय चुनाव : आपको बता दें कि हरियाणा में 2 चरणों में निकाय चुनाव होने हैं. राज्य चुनाव आयोग 4 फरवरी से पहले ये चुनाव पूरे करवाना चाहता है.
22 जिलों में इंचार्जों की लिस्ट देखिए -
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 47 HCS अधिकारियों के तबादले, शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा, बोले - थार तो है भी नहीं मेरे पास...