गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गायक करण औजला का (15 दिसंबर 2024 को) लाइव कॉन्सर्ट था. रैपर बादशाह इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए जिस थार से जा रहे थे. पुलिस ने उसका साढ़े 15 हजार रुपये का चालान किया. दरअसल थार रॉन्ग साइड से जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थार चालक का 15 हजार 500 रुपये का चालान किया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब ये मामला सामने आया है.
रॉन्ग साइड पर गुरुग्राम पुलिस का एक्शन: जिस थार का चालान कटा है. वो बादशाह की नहीं है. वो थार पानीपत के किसी युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. दरअसल गायक करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने आए रैपर बादशाह के काफिले को रॉन्ग साइड से ले जाया जा रहा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों ने आपत्ति जताई और गुरुग्राम पुलिस से कार्रवाई की अपील की.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की थी शिकायत: लोगों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने रॉन्ग साइड में चल रही कारों का चालान किया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर लिखा "एरिया मॉल की तरफ पंजाबी सिंगर करण औजला के काफिले की 3 गाड़ियां रॉन्ग साइड से जा रही हैं और बाउंसर्स भी लोगों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस सो रही है." यूजर के इस ट्वीट के जवाब में गुरुग्राम पुलिस ने लिखा कि गलत दिशा में चलने वाली इन गाड़ियों पर एक्शन लेते हुए चालान काटा गया है.