बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

भारत में चुनाव चिन्ह का क्या है इतिहास, कैसे आवंटित किया जाता है चिन्ह, जानिये- आयोग से मिले चुनाव चिन्ह से क्यों नाराज हैं मुकेश सहनी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव आयोग ने मुकेश सहनी की वीआईपी को इस बार लेडिज पर्स चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. मुकेश सहनी को पहले नाव मिला हुआ था. मुकेश सहनी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया. इस खबर को आप पढ़ चुके होंगे. यहां हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि चुनाव चिन्ह क्या होता है. चुनाव आयोग कैसे इसका बंटवारा करता है. इसके साथ ही, राजनीतिक विश्लेषकों से यह भी जानेंगे कि चुनाव चिन्ह के बदले जाने से चुनाव पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है. पढ़ें, विस्तार से.

चुनाव चिन्ह से क्यों नाराज हैं मुकेश सहनी
चुनाव चिन्ह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 9:39 PM IST

चुनाव चिन्ह से नाराज हैं मुकेश सहनी.

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है. इस बार चुनाव में राष्ट्रीय क्षेत्रीय और कई गैर मान्यता प्राप्त दल के साथ निर्दलीय चुनाव मैदान में है. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह दिया गया. चुनाव आयोग की तरफ से किसी को गैस का सिलेंडर दिया गया है, तो किसी को लेडिज पर्स तो किसी को सेब तो किसी को सिटी आवंटित किया गया है. राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि चुनाव चिन्ह जीत हार में बड़ी भूमिका निभाता है. नया चुनाव चिन्ह मिलने पर जनता के बीच उसकी पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती होती है.

छोटे दलों को ये चुनाव चिन्हः बिहार में राष्ट्रीय राज्य स्तरीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों की संख्या 90 से अधिक है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है. इस बार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को लेडिज पर्स दिया गया है तो उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को गैस सिलेंडर मिला है. जन स्वराज पार्टी को सेब दिया गया है तो वहीं आल इंडिया नेशनल रक्षा सेना को अंगूठी चुनाव-चिह्न मिला है. मिशन इंडिपेंडेंट जस्टिस पार्टी को ह्विसिल यानी सीटी चुनाव चिह्न आवंटित है. किसान क्रांति दल का चुनाव-चिह्न भोजन से भरी थाली है.

चुनाव चिन्ह से मुकेश सहनी नाराजः वीआईपी के मुकेश सहनी ने नाव की जगह इस बार लेडिज पर्स चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है. मुकेश सहनी ने तो यहां तक कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 927 पार्टी को समाप्त कर दिया है. वीआईपी को भी समाप्त करने की कोशिश की गई है. असल में वीआईपी को पहले नाव चुनाव चिन्ह मिला हुआ था. इस बार किसी दूसरी पार्टी को यह चुनाव चिन्ह दे दिया गया है. मुकेश सहनी मल्लाह जाति की पॉलिटिक्स करते हैं नाव चिन्ह रहने से उन्हें इसका लाभ मिल रहा था. लेकिन इस बार भारतीय सार्थक पार्टी को नाव चुनाव चिह्न दिया गया है.

"राजनीतिक विश्लेषक रवि उपाध्याय का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से दिए जाने वाले चुनाव चिन्ह की चुनाव में बड़ी भूमिका होती है. राष्ट्रीय दल का चुनाव चिन्ह तो हमेशा तय रहता है. लोग जानते हैं. राज्य स्तरीय क्षेत्रीय दलों का भी चुनाव चिन्ह तय रहता है. लेकिन गैर मान्यता प्राप्त दलों और निर्दलीय का चुनाव चिन्ह हर बार बदल जाता है. ऐसे में उनके लिए जनता के बीच पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती होती है." - रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक

Etv Gfx

चुनाव चिन्ह का इतिहासः भारत की आजादी से पहले देश में दो प्रमुख राजनीतिक दल थे. पहली थी कांग्रेस और दूसरी मुस्लिम लीग. कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बाद दो बैलों का जोड़ा कांग्रेस पार्टी का सिंबल था. वहीं, 1906 में बनने वाली ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का अर्ध चंद्रमा और तारा पार्टी का चुनाव चिन्ह था. लेकिन इंडिया में पार्टी सिंबल या चुनाव चिन्ह के सफर की असली कहानी साल 1951 के बाद शुरू हुई थी. 1952 में कुल 14 पार्टियां चुनाव में शामिल हुई थी. आज पूरे देश में ढाई हजार से भी अधिक पार्टियां हैं.

चुनाव चिन्ह का आवंटनः भारत में चुनाव कराने से लेकर पार्टियों को मान्यता और उन्हें चुनावी सिंबल देने का काम इलेक्शन कमीशन ही करता है. चुनाव आयोग को संविधान के आर्टिकल 324, रेप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल ऐक्ट 1951 और कंडक्ट ऑफ इलेक्शंस रूल्स 1961 के माध्यम से यह पावर मिलती है. इलेक्शन कमीनशन The Election Symbols (Reservation and Allotment) Order, 1968 के मुताबिक चुनाव चिन्ह का आवंटन करता है.

आयोग के पास चुनाव चिह्नों की दो लिस्टः इलेक्शन कमीशन के पास कई तरह के चुनावी चिन्ह की भरमार होती है. आयोग चुनाव चिह्नों के लिए दो लिस्ट तैयार करके रखता है. पहली लिस्ट में वे चिन्ह होते है, जिनका आवंटन पिछले कुछ सालों में होता है. वहीं, दूसरी लिस्ट में ऐसे सिंबल होते हैं जिनको किसी दूसरे को नहीं दिया गया होता है. चुनाव आयोग अपने पास रिजर्व में कम से कम ऐसे 100 सिंबल हमेशा रखता है, जो अब तक किसी को नहीं दिए गए हैं. हालांकि, कोई पार्टी अगर अपना चुनावी सिंबल खुद चुनाव आयोग को बताता है और वह सिंबल किसी के पास पहले से नहीं है तो कमीशन उस पार्टी को दे देता है.

राष्ट्रीय दल का चिन्ह पूरे देश के लिए होताः राष्ट्रीय दल को चुनाव आयोग की तरफ से जो चुनाव चिह्न दिया जाता है, पूरे देश के लिए होता है. राष्ट्रीय दल की मान्यता चुनाव आयोग के तरफ से ही दी जाती है. उसके लिए कुछ मापदंड भी चुनाव आयोग की तरफ से तय हैं. राष्ट्रीय दल में बीजेपी का कमल, कांग्रेस का हाथ, आप का झाड़ू शामिल है. राज्य स्तरीय दल की मान्यता प्राप्त करने वाले दल को जिस राज्य में मान्यता मिली है वहां चुनाव चिन्ह मिलता है. राज्य स्तरीय दल की मान्यता भी चुनाव आयोग देता है. उसकी कुछ शर्ते हैं जिसे पूरा करना होता है. राज्य स्तरीय दल में राजद लालटेन. जदयू का तीर और झारखंड मुक्ति मोर्चा तीर धनुष है.

चुनाव आयोग समीक्षा करता हैः इसके अलावा चुनाव आयोग बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त दल को भी चुनाव चिन्ह आवंटित करता है. इसके अलावा स्वतंत्र रूप से लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को भी चुनाव आयोग चुनाव चिन्ह आवंटित करता है. गैर मान्यता प्राप्त दल और निर्दलीय को चुनाव चिन्ह के लिए चुनाव आयोग पर निर्भर होना पड़ता है. चुनाव आयोग समय-समय पर समीक्षा भी करता है और जो मान्यता की शर्ते हैं उसे पूरा नहीं करने पर आयोग राष्ट्रीय राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा छीन भी लेता है. उनका चुनाव चिन्ह भी उसी के हिसाब से चुनाव आयोग तय करता है. गैर मान्यता प्राप्त दलों को भी चुनाव आयोग हर बार चुनाव के समय चुनाव चिन्ह देता है.

चुनाव आयोग का होता फैसलाः विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज का कहना है कि यह तो चुनाव आयोग ही फैसला करता है कि किस कौन सा चुनाव चिन्ह देना है. कई बार क्षेत्रीय दलों को भी परेशानी होती है. जैसे बिहार में जदयू को तीर छाप चुनाव चिन्ह मिला हुआ है. महाराष्ट्र की शिवसेना की पार्टी को तीर धनुष चुनाव चिन्ह मिला हुआ है, जिसका नुकसान जदयू को कई बार होता है. इसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी तीर धनुष चुनाव चिन्ह मिला हुआ है. चुनाव आयोग की तरफ से यदि इस तरह का चुनाव चिन्ह किसी उम्मीदवार को दिया जाता है तो जदयू को इससे बिहार में नुकसान उठाना पड़ता है. जदयू की तरफ से इसको लेकर कई बार आपत्ति भी दर्ज कराई गई है.


आयोग फ्रिज करता है चुनाव चिन्ह: कई बार पार्टियों के बीच डिस्प्यूट होने के कारण भी चुनाव का मामला विवाद में फंस जाता है. आयोग चुनाव चिन्ह फ्रीज कर लेता है. बिहार में लोजपा का चुनाव चिन्ह पहले बंगला था. लोजपा के दो भाग में बंटने के बाद चुनाव आयोग ने यह चुनाव चिन्ह फ्रीज कर लिया. दोनों गुट को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया गया. अभी चिराग पासवान के पास हेलिकॉप्टर चुनाव चिन्ह है. कई बार मान्यता प्राप्त दलों की ओर से भी चुनाव चिन्ह बदलने का आग्रह चुनाव आयोग की तरफ से किया जाता है यदि वह चुनाव चिन्ह किसी को किसी के पास नहीं होता है तब आयोग उसे बदल भी देता है.

इसे भी पढ़ेंः '927 पार्टियों की तरह VIP को भी खत्म करना चाहते थे पीएम मोदी, हमारा चुनाव चिह्न भी लेडीज पर्स कर दिया' - Mukesh Sahani On Pm Modi

इसे भी पढ़ेंः 'देश में गिर चुका है राजनीतिक नैतिकता का स्तर', जेल से सरकार चलाने पर PK का केजरीवाल पर कटाक्ष - Prashant Kishor

इसे भी पढ़ेंः मतदाता बिना वोटर आई कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे - Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details