ETV Bharat / bharat

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल - NEW GOVERNOR OF BIHAR

भारत सरकार ने आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और राजेन्द्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया, जिससे दोनों राज्यों में प्रशासनिक बदलाव होगा.

ARIF MOHAMMAD KHAN
आरिफ मोहम्मद खान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 10:00 PM IST

पटना : भारत सरकार ने नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. बिहार राज्य के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान को नियुक्त किया गया है, जबकि केरल राज्य के राज्यपाल के रूप में राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को चुना गया है. ये नियुक्तियां भारतीय राष्ट्रपति द्वारा की गई हैं.

बिहार के राज्यपाल बदले : आरिफ मोहम्मद खान पहले केरल के राज्यपाल थे, और अब बिहार के राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत जनता पार्टी से की थी, और वे भारतीय मुस्लिम समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक माने जाते हैं. वे एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और अपनी साफगोई और ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी नियुक्ति बिहार में राज्यपाल के रूप में प्रशासनिक परिपक्वता और विकास के नए आयाम लेकर आ सकती है.

Bihar New Governor
कहां के कौन बने राज्यपाल (Etv Bharat)

मौजूदा राज्यपाल को भेजा गया केरल : वहीं, राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल बनाया गया है. आर्लेकर का राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक दृष्टिकोण उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाता है. वे पहले गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और गोवा में कई वर्षों तक जनता के विश्वास पात्र नेता रहे हैं. आर्लेकर की प्रशासनिक दक्षता और सुलझे हुए दृष्टिकोण से केरल में भी शांति और समृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है.

ARIF MOHAMMAD KHAN
आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

22 महीने तक राज्यपाल रहे आर्लेकर : इन नियुक्तियों से दोनों राज्यों में नए प्रशासनिक बदलाव की संभावना बन रही है, जो राज्य के विकास और प्रगति में सहायक हो सकते हैं. बता दें कि फरवरी 2023 से राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के राज्यपाल थे. उन्होंने फागू चौहान की जगह ली थी. मतलब 22 महीने से ज्यादा का उनका कार्यकाल रहा.

Rajendra Vishwanath Arlekar
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें :-

'विश्व गुरु बनने की राह पर भारत', दरभंगा में सेमिनार में पहुंचे केरल के राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान

पटना : भारत सरकार ने नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. बिहार राज्य के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान को नियुक्त किया गया है, जबकि केरल राज्य के राज्यपाल के रूप में राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को चुना गया है. ये नियुक्तियां भारतीय राष्ट्रपति द्वारा की गई हैं.

बिहार के राज्यपाल बदले : आरिफ मोहम्मद खान पहले केरल के राज्यपाल थे, और अब बिहार के राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत जनता पार्टी से की थी, और वे भारतीय मुस्लिम समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक माने जाते हैं. वे एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और अपनी साफगोई और ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी नियुक्ति बिहार में राज्यपाल के रूप में प्रशासनिक परिपक्वता और विकास के नए आयाम लेकर आ सकती है.

Bihar New Governor
कहां के कौन बने राज्यपाल (Etv Bharat)

मौजूदा राज्यपाल को भेजा गया केरल : वहीं, राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल बनाया गया है. आर्लेकर का राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक दृष्टिकोण उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाता है. वे पहले गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और गोवा में कई वर्षों तक जनता के विश्वास पात्र नेता रहे हैं. आर्लेकर की प्रशासनिक दक्षता और सुलझे हुए दृष्टिकोण से केरल में भी शांति और समृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है.

ARIF MOHAMMAD KHAN
आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

22 महीने तक राज्यपाल रहे आर्लेकर : इन नियुक्तियों से दोनों राज्यों में नए प्रशासनिक बदलाव की संभावना बन रही है, जो राज्य के विकास और प्रगति में सहायक हो सकते हैं. बता दें कि फरवरी 2023 से राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के राज्यपाल थे. उन्होंने फागू चौहान की जगह ली थी. मतलब 22 महीने से ज्यादा का उनका कार्यकाल रहा.

Rajendra Vishwanath Arlekar
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें :-

'विश्व गुरु बनने की राह पर भारत', दरभंगा में सेमिनार में पहुंचे केरल के राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान

Last Updated : Dec 24, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.