ETV Bharat / state

दारू पीकर स्कूल आते थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - TEACHER ARRESTED IN DRUNKEN STATE

पूर्णिया में शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार हुआ है. ग्रामीणों ने ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.

Teacher arrested in Purnea
पूर्णिया में शराबी शिक्षक गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 10:30 AM IST

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी न केवल शराब बिकती है, बल्कि लोग खुलेआम पीते भी हैं. अब तो बच्चों को जीवन को ज्ञान देने वाले शिक्षक भी शराब का सेवन करके स्कूल आने लगे हैं. मंगलवार को पूर्णिया में एक शराबी शिक्षक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना कसबा थाना के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मजगामा की है.

शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार: घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि मजगामा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. आज भी वह शराब के नशे में स्कूल आए थे, जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए. इसकी सूचना कसबा के बीडीओ और थाना प्रभारी को भी दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया.

Teacher arrested in Purnea
कसबा स्थित मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय (ETV Bharat)

"प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. इस बात को लेकर शिक्षक को बराबर समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी की नहीं सुनते थे. जब वह आज भी वह शराब के नशे में स्कूल आए तो हमने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस आई और उनको पकड़कर ले गई है."- मोहम्मद दानिश, स्थानीय

प्रधानाध्यापक ने बताई साजिश: हालांकि इस बात पूछे जाने पर आरोपी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ गांव के कुछ ग्रामीणों ने साजिश रचकर इस तरह का माहौल पैदा किया है. उन्होंने कहा कि शराब पीने की बात पूरी तरह से गलत है. पुलिस जब जांच करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

Teacher arrested in Purnea
कसब पुलिस की हिरासत में आरोपी प्रधानाध्यापक (ETV Bharat)

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, इस मामले में कसबा थाना प्रभारी अजय अजनबी ने बताया कि लोगों ने शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया था. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच करवाने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"ग्रामीणों के द्वारा फोन पर शिकायत मिली थी कि शिक्षक रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते थे. आज भी शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे. पुलिस ने फिलहाल शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच करवाने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी."- अजय अजनबी, थाना प्रभारी, कसबा थाना

ये भी पढे़ं:

बिहार में महिला शिक्षक के हाथ पैर को जानवरों की तरह बांधा, मकान मालिक की हैवानियत

सरकारी मास्टर साहब खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत ITBP के जवान भी पकड़े गए

'सर ने गंदा काम किया..', पैसे का लालच देकर 2 छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी न केवल शराब बिकती है, बल्कि लोग खुलेआम पीते भी हैं. अब तो बच्चों को जीवन को ज्ञान देने वाले शिक्षक भी शराब का सेवन करके स्कूल आने लगे हैं. मंगलवार को पूर्णिया में एक शराबी शिक्षक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना कसबा थाना के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मजगामा की है.

शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार: घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि मजगामा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. आज भी वह शराब के नशे में स्कूल आए थे, जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए. इसकी सूचना कसबा के बीडीओ और थाना प्रभारी को भी दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया.

Teacher arrested in Purnea
कसबा स्थित मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय (ETV Bharat)

"प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. इस बात को लेकर शिक्षक को बराबर समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी की नहीं सुनते थे. जब वह आज भी वह शराब के नशे में स्कूल आए तो हमने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस आई और उनको पकड़कर ले गई है."- मोहम्मद दानिश, स्थानीय

प्रधानाध्यापक ने बताई साजिश: हालांकि इस बात पूछे जाने पर आरोपी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ गांव के कुछ ग्रामीणों ने साजिश रचकर इस तरह का माहौल पैदा किया है. उन्होंने कहा कि शराब पीने की बात पूरी तरह से गलत है. पुलिस जब जांच करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

Teacher arrested in Purnea
कसब पुलिस की हिरासत में आरोपी प्रधानाध्यापक (ETV Bharat)

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, इस मामले में कसबा थाना प्रभारी अजय अजनबी ने बताया कि लोगों ने शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया था. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच करवाने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"ग्रामीणों के द्वारा फोन पर शिकायत मिली थी कि शिक्षक रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचते थे. आज भी शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे. पुलिस ने फिलहाल शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच करवाने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी."- अजय अजनबी, थाना प्रभारी, कसबा थाना

ये भी पढे़ं:

बिहार में महिला शिक्षक के हाथ पैर को जानवरों की तरह बांधा, मकान मालिक की हैवानियत

सरकारी मास्टर साहब खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत ITBP के जवान भी पकड़े गए

'सर ने गंदा काम किया..', पैसे का लालच देकर 2 छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.