ETV Bharat / state

दिलीप जायसवाल का इस्तीफा, नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले छोड़ा मंत्री पद - DILIP JAISWAL RESIGNED

दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

Dilip Jaiswal resigned
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 10:44 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 1:44 PM IST

पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. हालांकि वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं, इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 'एक व्यक्ति, एक पद' का सिद्धांत है, लिहाजा हमने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

"मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. एक व्यक्ति, एक पद वह सिद्धांत है, जिस पर हमारी पार्टी काम करती है. मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है. मंत्रिमंडल विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है"- डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

इस्तीफा देने से पहले दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

क्यों दिया इस्तीफा?: असल में भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है कि एक व्यक्ति एक समय में एक ही पद पर रहेगा. दिलीप जायसवाल राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. लिहाजा ये पहले से तय था कि उनको किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा, क्योंकि इसी वजह से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था. उनकी जगह ही जायसवाल को कमान मिली थी.

Dilip Jaiswal resigned
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)

नीतीश कैबिनेट का होना है एक्सटेंशन: आज शाम तक नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से 7 नए मंत्री बन सकते हैं. पहले से ही 6 मंत्री पद खाली हैं. वहीं अब जायसवाल के इस्तीफे के बाद 7 नए मंत्री शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा.

Dilip Jaiswal resigned
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव के बाद बने प्रदेश अध्यक्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पिछले साल 25 जुलाई को डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने सम्राट चौधरी की जगह ली थी. कोसी-सीमांचल से आने वाले 61 वर्षीय दिलीप जायसवाल विधान परिषद के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें:

बिहार BJP के कई प्रदेश महामंत्रियों की होगी छुट्टी, दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान

बजट सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार! BJP नेताओं के साथ बैठक में JP नड्डा ने बताया 'जीत का फॉर्मूला'

पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. हालांकि वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं, इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 'एक व्यक्ति, एक पद' का सिद्धांत है, लिहाजा हमने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

"मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. एक व्यक्ति, एक पद वह सिद्धांत है, जिस पर हमारी पार्टी काम करती है. मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है. मंत्रिमंडल विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है"- डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

इस्तीफा देने से पहले दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

क्यों दिया इस्तीफा?: असल में भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है कि एक व्यक्ति एक समय में एक ही पद पर रहेगा. दिलीप जायसवाल राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. लिहाजा ये पहले से तय था कि उनको किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा, क्योंकि इसी वजह से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था. उनकी जगह ही जायसवाल को कमान मिली थी.

Dilip Jaiswal resigned
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)

नीतीश कैबिनेट का होना है एक्सटेंशन: आज शाम तक नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से 7 नए मंत्री बन सकते हैं. पहले से ही 6 मंत्री पद खाली हैं. वहीं अब जायसवाल के इस्तीफे के बाद 7 नए मंत्री शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा.

Dilip Jaiswal resigned
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव के बाद बने प्रदेश अध्यक्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पिछले साल 25 जुलाई को डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने सम्राट चौधरी की जगह ली थी. कोसी-सीमांचल से आने वाले 61 वर्षीय दिलीप जायसवाल विधान परिषद के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें:

बिहार BJP के कई प्रदेश महामंत्रियों की होगी छुट्टी, दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान

बजट सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार! BJP नेताओं के साथ बैठक में JP नड्डा ने बताया 'जीत का फॉर्मूला'

Last Updated : Feb 26, 2025, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.