ETV Bharat / bharat

'2025 में आने वाली सरकार आरजेडी महागठबंधन की होगी..' पार्टी मीटिंग से निकलते ही तेजस्वी ने भरी हुंकार - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी ने सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते. उन्होंने बिहार में नई सरकार को लेकर बड़ा दावा किया-

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 13 hours ago

पटना : मंगलवार को पटना के आरजेडी मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता, तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने सदस्यता अभियान को और गति देने की आवश्यकता पर बल दिया और पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने को कहा.

तेजस्वी यादव का दावा : मीडियाकर्मियों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत करना है, और सदस्यता अभियान के तहत और अधिक सदस्य बनाए जाएं. उन्होंने विश्वास जताया कि राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन की बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनेगी.

तेजस्वी यादव का दावा (ETV Bharat)

आरजेडी का संकल्प 2025 : राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक को महत्वपूर्ण और सफल बताया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में राजद के नेताओं ने संकल्प लिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे और लालू प्रसाद यादव के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी का भविष्य तय करेंगे. कांग्रेस के चुनावी रणनीति पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

"और ज्यादा से ज्यादा हम लोग कैसे सदस्य बनाएं इसको लेकर मंगलवार को हम लोग समीक्षाबैठक किये. चुनाव को लेकर हम लोगों को क्या करना है इसको लेकर भी हम लोग मिलकर बैठक किए. हमें पूरा भरोसा है कि आने वाली जो सरकार होगी वो आरजेडी महागठबंधन की सरकार होगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आरजेडी कार्यालय में सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक
आरजेडी कार्यालय में सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग : तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सदन के अंदर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है, जिसके कारण केंद्रीय गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं को इस अपमान पर कोई शर्म नहीं है.

एनडीए की रणनीति पर चर्चा : राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने बैठक के दौरान एनडीए की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ यह भी तय किया गया कि एनडीए द्वारा की जाने वाली राजनीतिक चालों का सामना कैसे किया जाए. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति को मात देने के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन की योजनाओं पर भी चर्चा हुई.

प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी से इनकार : बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का अनुपस्थिति पर अभय कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत खराब होने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी के साथ किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

पटना : मंगलवार को पटना के आरजेडी मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता, तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने सदस्यता अभियान को और गति देने की आवश्यकता पर बल दिया और पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने को कहा.

तेजस्वी यादव का दावा : मीडियाकर्मियों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत करना है, और सदस्यता अभियान के तहत और अधिक सदस्य बनाए जाएं. उन्होंने विश्वास जताया कि राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन की बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनेगी.

तेजस्वी यादव का दावा (ETV Bharat)

आरजेडी का संकल्प 2025 : राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक को महत्वपूर्ण और सफल बताया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में राजद के नेताओं ने संकल्प लिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे और लालू प्रसाद यादव के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी का भविष्य तय करेंगे. कांग्रेस के चुनावी रणनीति पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

"और ज्यादा से ज्यादा हम लोग कैसे सदस्य बनाएं इसको लेकर मंगलवार को हम लोग समीक्षाबैठक किये. चुनाव को लेकर हम लोगों को क्या करना है इसको लेकर भी हम लोग मिलकर बैठक किए. हमें पूरा भरोसा है कि आने वाली जो सरकार होगी वो आरजेडी महागठबंधन की सरकार होगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आरजेडी कार्यालय में सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक
आरजेडी कार्यालय में सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग : तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सदन के अंदर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है, जिसके कारण केंद्रीय गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं को इस अपमान पर कोई शर्म नहीं है.

एनडीए की रणनीति पर चर्चा : राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने बैठक के दौरान एनडीए की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ यह भी तय किया गया कि एनडीए द्वारा की जाने वाली राजनीतिक चालों का सामना कैसे किया जाए. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति को मात देने के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन की योजनाओं पर भी चर्चा हुई.

प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी से इनकार : बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का अनुपस्थिति पर अभय कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत खराब होने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी के साथ किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.