धौलपुर: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना इलाके से अपहृत युवक को धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात सकुशल मुक्त करा लिया. मध्य प्रदेश की मुरैना बॉर्डर पर धौलपुर की कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी. उसे देख अपह्रत युवक ने आवाज लगा दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस बीहड़ में मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया. युवक बदहवास हालत में था. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने मामले से फतेहाबाद थाना पुलिस को अवगत करा दिया है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि बीती रात को कोतवाली थाने का गश्ती दल मध्यप्रदेश की सीमा पर गश्त कर रहा था. इसी दौरान आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल से चंबल के बीहड़ों से गश्त कर रहे एएसआई गिरवर सिंह को एक युवक के चिल्लाने की आवाज आई. मामले की गंभीरता को देख पुलिस मौके पर पहुंची. वहां उसे झाड़ियों में एक युवक बदहवास हालत में मिला. उसने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण हुआ है. पुलिस के आते ही अपहरणकर्ता जंगल में कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए दबिश भी दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका. अपहृत युवक को मुक्त कराए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की फतेहाबाद थाना पुलिस को सूचना दी.