राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

उत्तरप्रदेश से अपहृत युवक को धौलपुर पुलिस ने कराया मुक्त, चंबल बीहड़ में पुलिस की गश्त देख युवक ने लगाई थी आवाज - Dholpur Police Freed a Youth - DHOLPUR POLICE FREED A YOUTH

राजस्थान की धौलपुर पुलिस की सजगता से आगरा से अपहृत युवक की जान बच गई. युवक को अपहरणकर्ता चंबल के बीहड़ में लेकर आए थे. धौलपुर की कोतवाली पुलिस का गश्ती दल जब यहां से गुजरा तो युवक ने आवाज दी. इसके बाद पुलिस ने युवक को छुड़ा लिया.

Dholpur Police Freed a Youth
उत्तरप्रदेश से अपहृत युवक को धौलपुर पुलिस ने कराया मुक्त (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 3:46 PM IST

धौलपुर: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना इलाके से अपहृत युवक को धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात सकुशल मुक्त करा लिया. मध्य प्रदेश की मुरैना बॉर्डर पर धौलपुर की कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी. उसे देख अपह्रत युवक ने आवाज लगा दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस बीहड़ में मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया. युवक बदहवास हालत में था. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने मामले से फतेहाबाद थाना पुलिस को अवगत करा दिया है.

उत्तरप्रदेश से अपहृत युवक को धौलपुर पुलिस ने कराया मुक्त (Video ETV Bharat Dholpur)

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि बीती रात को कोतवाली थाने का गश्ती दल मध्यप्रदेश की सीमा पर गश्त कर रहा था. इसी दौरान आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल से चंबल के बीहड़ों से गश्त कर रहे एएसआई गिरवर सिंह को एक युवक के चिल्लाने की आवाज आई. मामले की गंभीरता को देख पुलिस मौके पर पहुंची. वहां उसे झाड़ियों में एक युवक बदहवास हालत में मिला. उसने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण हुआ है. पुलिस के आते ही अपहरणकर्ता जंगल में कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए दबिश भी दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका. अपहृत युवक को मुक्त कराए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की फतेहाबाद थाना पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: जयपुर से अपहृत अनुज को पुलिस ने सोलन से छुड़ाया, नींद से उठाकर पुलिस बोली- बेटा अब आप सुरक्षित हो

पुलिस द्वारा मुक्त युवक 38 बर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र दाताराम है. वह आगरा जिले के थाना फतेहाबाद के पूंठपुरा कल्याणपुर का निवासी है. उसने बताया कि 26 सितंबर को वह अपने गांव में शौच के लिए गया था. वहां कार में बैठे कुछ लोगों ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बदमाश हाथ पैर बांधकर उसे अपहरण कर अपने साथ ले आए. युवक ने बताया कि बदमाशों ने उसे खूब यातनाएं दी. एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि फतेहाबाद थाना पुलिस के पहुंचते ही युवक को उसके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details