हैदराबाद: सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में एक ऐसी कहानी है जिसमें कुछ लड़के अपनी आम जिंदगी से उठकर कुछ बड़ा करने का सोचते हैं और अपने ही गांव यानि मालेगांव में फिल्म बनाने का सोचते हैं. जिसका नाम है- 'मालेगांव की शोले'. ट्रेलर की शुरुआत में एक प्लेन को देखकर दो दोस्त उसके बारे में बात करते हैं कि क्या चीज बनाई है और वे उसमें बैठने का सपना देखते हैं.
कैसा है ट्रेलर ?
इस फिल्म में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, विनीत कुमार सिंह, पल्लव सिंह जैसे कलाकार हैं. जो बात करते हैं मुंबई जाने की लेकिन इनमें से एक बोलता है कि मुंबई जाने की क्या जरुरत है हम यहीं अपने गांव में मुंबई को ले आते हैं. यहीं पिक्चर बनाते हैं. घर से उनको सख्त हिदायत मिल जाती है कि जो बनाना है बनाओ लेकिन घर से एक पैसा नहीं मिलेगा. कुछ दोस्त कहते हैं कि हम खजूर की दुकान चलाते हैं, हम लोग जन्म गरीब हैं, पिक्चर बनाने का कैसे सोच सकते हैं. लेकिन एक दोस्त सबको मोटिवेट करता है कि हम कुछ अलग कर सकते हैं, जो हमारा अपना हो और फिर सब साथ हो जाते हैं और फिल्म बनाने की शुरुआत करते हैं जिसका नाम है- मालेगांव की शोले.
फिल्म फेस्टिवल में मिल चुकी है सराहना
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को कई फिल्म फेस्टिवल में तारीफ मिल चुकी है. फिल्म मालेगांव के आम लोगों की है जिसमें नासिर शेख अपने दोस्तों के साथ फिल्म बनाने का सपना देखता है और उसे पूरा करता है. अब देखना है कि थिएटर में दर्शक इसे कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है.
फरहान अख्तर ने किया ट्रेलर लॉन्च
फरहान अख्तर ने इसका ट्रेलर एक्स पर लॉन्च करते हुए लिखा, 'क्योंकि सिनेमा सपनों को देखने का होंसला देता है, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 28 फरवरी को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में'.