ETV Bharat / state

सिरोही में ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चार की मौत, 9 घायल - TRUCK HITS AUTO IN SIROHI

सिरोही के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए.

Truck hits Auto in Sirohi
सिरोही में ट्रक और ऑटो में टक्कर (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 4:04 PM IST

सिरोही: जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया. स्वरूपगंज थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र ने बताया कि सिरोही से आबूरोड की ओर एक ट्रक जा रहा था. इसमें लोहे से निर्मित भारी मशीन भरी हुई थी. थाना क्षेत्र के कोदरला के पास आगे चल रहे ऑटो को ट्रक ने पीछे से अचानक से टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक के पीछे रखी मशीन केबिन को तोड़कर बाहर आ गई. हादसे में ट्रक के चालक, खलासी सहित ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, ऑटो में सवार करीब 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायलों बाहर निकाला.

पढ़ें: एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

हादसे में ट्रक में रखी मशीन के नीचे ट्रक में सवार चालक, खलासी और ऑटो में सवार महिला दब गई. कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया, हालांकि, तब तक तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, एक अन्य महिला की मौत प्रथमिक उपचार के दौरान उदयपुर जाते समय रास्ते में हो गई. ट्रक और ऑटो की भिड़ंत के बाद मौके पर भारी जाम लग गया. स्वरुपगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को एकतरफा करके जाम को खुलवाया. पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

सिरोही: जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया. स्वरूपगंज थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र ने बताया कि सिरोही से आबूरोड की ओर एक ट्रक जा रहा था. इसमें लोहे से निर्मित भारी मशीन भरी हुई थी. थाना क्षेत्र के कोदरला के पास आगे चल रहे ऑटो को ट्रक ने पीछे से अचानक से टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक के पीछे रखी मशीन केबिन को तोड़कर बाहर आ गई. हादसे में ट्रक के चालक, खलासी सहित ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, ऑटो में सवार करीब 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायलों बाहर निकाला.

पढ़ें: एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

हादसे में ट्रक में रखी मशीन के नीचे ट्रक में सवार चालक, खलासी और ऑटो में सवार महिला दब गई. कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया, हालांकि, तब तक तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, एक अन्य महिला की मौत प्रथमिक उपचार के दौरान उदयपुर जाते समय रास्ते में हो गई. ट्रक और ऑटो की भिड़ंत के बाद मौके पर भारी जाम लग गया. स्वरुपगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को एकतरफा करके जाम को खुलवाया. पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.