जयपुर: बेंगलुरू में एक कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने जयपुर में मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश की. इस बीच मेट्रो चालक की सतर्कता और सूझबूझ से उसकी जान बच गई. बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. यह घटना जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित मेट्रो स्टेशन की है. जहां 11 फरवरी को एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, चालक की सतर्कता से उसकी जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
कुंभ जाने निकला, फ्लाइट से आया जयपुर: जयपुर मेट्रो थाने के एसआई मुंशीलाल शर्मा का कहना है कि युवक कर्नाटक के तुमकुर का रहने वाला है. उसने पूछताछ में अपना नाम यशवंथ बताया है. वह बेंगलुरू में एक कंपनी में इंजीनियर है. वह 11 फरवरी को ही घर से प्रयागराज महाकुंभ में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फ्लाइट से जयपुर आ गया. वह मेट्रो स्टेशन पर बैठा था. जैसे ही मेट्रो प्लेटफॉर्म पर आई, उसने आत्महत्या की कोशिश की. मेट्रो चालक मुकेश कुमार यादव ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए.
पढ़ें: जमीन विवाद में युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, देने लगा धमकी - MAN CLIMBED ON WATER TANK
गांजे के नशे में था युवक: इसके बाद ड्यूटी स्टेशन कंट्रोलर कृष्णा कुमारी ने स्टाफ की मदद से युवक को बाहर निकाला और मेट्रो थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने गांजे का नशा कर रखा था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह गांजे का आदी है. उसने परिजनों से तंग आकार खुदकुशी का प्रयास करने की बात भी कही है. वह नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती रहा था.
सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज: उन्होंने बताया कि मेट्रो रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट सुरेशचंद व्यास की शिकायत पर यशवंथ के खिलाफ मेट्रो ट्रैक पर बाधा पहुंचाना और यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.