दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ढाबे पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो अरेस्ट, मां बोली- बेटे की क्या गलती थी, उसने खाना ही तो मांगा था... - Rajauri Garden Dhaba Murder case

Rajouri Garden Dhaba Murder Case: बुधवार तड़के दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक शख्स की ढाबे पर एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक हरनीत की मां ने कहा 'हम अपने बच्चे के लिए न्याय चाहते हैं, उन्होंने पूछा मेरा बेटा तो बस खाना लेने गया था...उसका क्या कसूर था..'

राजौरी गार्डन ढाबा हत्या मामला, मां का झलका दर्द
राजौरी गार्डन ढाबा हत्या मामला, मां का झलका दर्द (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 11:17 AM IST

नई दिल्लीः बुधवार तड़के राजौरी गार्डन में जल्दी खाना मांगने पर एक 28 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. युवक का नाम हरनीत था. जो काफिला नाम के ढाबे पर खाना लेने गया था. यहां खाने का ऑर्डर आने में देरी हुई तो उसकी ढाबे के स्टाफ के साथ कुछ बहस हो गई. ये बहस विवाद बन गई और ढाबे के स्टाफ ने मालिकों को कॉल कर बुला लिया. आरोप है कि ढाबा मालिक और स्टाफ ने मिलकर हरनीत के साथ मारपिटाई की. अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक हरनीत की मां (SOURCE: ETV BHARAT)

तीन महीने पहले हुई थी हरनीत की शादी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरनीत घर का इकलौता चिराग था और महज 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. 20 अगस्त को उसका जन्मदिन था इन सभी बातों को याद कर उसकी मां के आंसू थम नहीं रहे और उसकी मां हर किसी से एक ही सवाल पूछ रही कि उनके बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था. वह तो बस खाना लेने गया था. अचानक हुई इस घटना के बाद अपने बेटे को खोने के गम में मां का रो-रो कर बुरा हाल है और वह इंसाफ की मांग कर रही है.

सरिया-चाकू से शरीर पर किए गए वार
मृतक के मां की माने तो सरिया और चाकू से शरीर पर कई बार किए गए. जिससे मौके पर ही हरनीत की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक हरनीत ने खाना ऑर्डर करने के बाद हुई देरी पर खाना जल्दी देने के लिए कहा लेकिन यह बात है रेस्टोरेंट कर्मचारियों को नागवार गुजरी और फिर आपस में बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई की ढाबा के कर्मचारियों के साथ झगड़ा होने लगा.

पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक मृतक हरनीत को लाठियों और किसी नुकीली चीज से पीटा गया था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ित हरनीत सिंह सचदेवा सुबह-सुबह एक ढाबे पर गए थे और एक ऑर्डर दिया था. उनके ऑर्डर में देरी के कारण हरनीत सचदेवा और ढाबे के स्टाफ के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद ढाबे के स्टाफ ने ढाबा मालिकों, केतन नरूला और अजय नरूला से फोन किया. जो कुछ अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे . इसके बाद वहां हरनीत, उसके दोस्तों और मालिकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, पुलिस ने ये भी बताया कि सचदेवा को बाद में उनके दोस्त अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने ढाबा मालिकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि ढाबा मालिक केतन नरूला और अजय नरूला को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सफेदी का काम करता था. पहले भी झगड़े के एक मामले में उसका नाम शामिल था. उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी देख रही है कि रेस्तरां उस समय कैसे चल रहा था.

पत्नी गर्भवती, मां ने कहा मेरे बेटे की क्या गलती थी
हरनीत की मां ने कहा कि 'वहां क्या हुआ हमें पता नहीं', उन्होंने मेरे बेटे को चाकू और रॉड से मार डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रेस्टोरेंट का नाम काफिला है. मेरे बेटे की क्या गलती थी, जो उसे मार डाला?

जिस इलाके में हुई घटना, वहां सुबह तक खुलता है बाजार

इस बीच, जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बाजार सुबह तक खुला रहता है, जिसके कारण यहां अक्सर झड़पें होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में कस्टमर ने जल्दी खाना देने को कहा तो मालिक ने स्टाफ के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार

ये भी पढे़ं- नरेला में पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Last Updated : Aug 29, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details