ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस की घोषणाएं हवाई नहीं, सरकार में आने पर हम वादे पूरे करते हैं...' दिल्ली कांग्रेस प्रभारी से खास बातचीत - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कई बड़ी बातें कहीं.

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2025, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा किस तरह की रणनीति बनाई गई है और किन मुद्दों को लेकर के कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच जाएगी. इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. काजी निजामुद्दीन उत्तराखंड की हरिद्वार जिले की मंगलोर विधानसभा सीट से चौथी बार के विधायक हैं. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विश्वासपात्र और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ अच्छा तालमेल माना जाता है. इसको देखते हुए ही उन्हें दिल्ली के विधानसभा चुनाव पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के रूप में अहम जिम्मेदारी दी गई.

काजी निजामुद्दीन से पहले दीपक बाबरिया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, उनके अस्वस्थ होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनसे कई नेताओं की नाराजगी और आरोपों के चलते उनकी जगह काजी निजामुद्दीन को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद काजी निजामुद्दीन ने मोर्चा संभालते हुए पिछले 2 महीने से दिल्ली में डेरा डाल रखा है. वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. पेश हैं काजी निजामुद्दीन से ईटीवी भारत संवाददाता राहुल चौहान के साथ बातचीत के प्रमुख अंश:-

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन से बातचीत (ETV Bharat)



सवालः दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैसे बेहतर करेगी. क्या रणनीति है?

जवाबः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस का संगठन तैयार है.

सवालः विधानसभा चुनाव से डेढ़ महीने पहले आपको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. क्या प्रभारी के रूप में आपको कम समय मिल पाया चुनाव के लिए?

जवाबः किसी के आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी नियुक्ति से पहले भी यहां कांग्रेस का संगठन है. पूरे देश भर में कांग्रेस एक बहुत बड़ा संगठन है. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. कई प्रदेशों में हमारी सरकार है. पहले से कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में, जिले में और ब्लॉक स्तर पर संगठन है. कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं. जो कांग्रेस के वोटर हैं. इसलिए मुझे डेढ़ महीने पहले जिम्मेदारी मिली और चुनाव आ गया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सवालः कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना की घोषणा की है. क्या और भी कुछ घोषणाएं करने की तैयारी है?
जवाबः बिल्कुल, हम और योजना पर काम कर रहे हैं और उसकी घोषणा भी करेंगे. लेकिन, हम उन्हीं योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनको पूरा करने में हम सक्षम रहें. हम ऐसी फर्जी घोषणा नहीं करेंगे कि जिस तरह केजरीवाल जी ने पंजाब में घोषणा कर दी थी. महिलाओं को एक हजार रुपए महीना नहीं दिया. हमारी पार्टी हवाई घोषणा नहीं करती. हम वही घोषणा करते हैं जिनको हमारे पूर्ववर्ती सरकारें पूरा कर चुकी हैं या मौजूदा राज्य सरकारें चल रही हैं वह पूरा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :

दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा

चुनाव संचालन नियम में संशोधन को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 को करेगा सुनवाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और घोषणा, महाकुंभ की तर्ज पर दिल्ली में मनाएंगे छठ महापर्व

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा किस तरह की रणनीति बनाई गई है और किन मुद्दों को लेकर के कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच जाएगी. इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. काजी निजामुद्दीन उत्तराखंड की हरिद्वार जिले की मंगलोर विधानसभा सीट से चौथी बार के विधायक हैं. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विश्वासपात्र और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ अच्छा तालमेल माना जाता है. इसको देखते हुए ही उन्हें दिल्ली के विधानसभा चुनाव पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के रूप में अहम जिम्मेदारी दी गई.

काजी निजामुद्दीन से पहले दीपक बाबरिया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, उनके अस्वस्थ होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनसे कई नेताओं की नाराजगी और आरोपों के चलते उनकी जगह काजी निजामुद्दीन को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद काजी निजामुद्दीन ने मोर्चा संभालते हुए पिछले 2 महीने से दिल्ली में डेरा डाल रखा है. वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. पेश हैं काजी निजामुद्दीन से ईटीवी भारत संवाददाता राहुल चौहान के साथ बातचीत के प्रमुख अंश:-

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन से बातचीत (ETV Bharat)



सवालः दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैसे बेहतर करेगी. क्या रणनीति है?

जवाबः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस का संगठन तैयार है.

सवालः विधानसभा चुनाव से डेढ़ महीने पहले आपको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. क्या प्रभारी के रूप में आपको कम समय मिल पाया चुनाव के लिए?

जवाबः किसी के आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी नियुक्ति से पहले भी यहां कांग्रेस का संगठन है. पूरे देश भर में कांग्रेस एक बहुत बड़ा संगठन है. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. कई प्रदेशों में हमारी सरकार है. पहले से कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में, जिले में और ब्लॉक स्तर पर संगठन है. कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं. जो कांग्रेस के वोटर हैं. इसलिए मुझे डेढ़ महीने पहले जिम्मेदारी मिली और चुनाव आ गया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सवालः कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना की घोषणा की है. क्या और भी कुछ घोषणाएं करने की तैयारी है?
जवाबः बिल्कुल, हम और योजना पर काम कर रहे हैं और उसकी घोषणा भी करेंगे. लेकिन, हम उन्हीं योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनको पूरा करने में हम सक्षम रहें. हम ऐसी फर्जी घोषणा नहीं करेंगे कि जिस तरह केजरीवाल जी ने पंजाब में घोषणा कर दी थी. महिलाओं को एक हजार रुपए महीना नहीं दिया. हमारी पार्टी हवाई घोषणा नहीं करती. हम वही घोषणा करते हैं जिनको हमारे पूर्ववर्ती सरकारें पूरा कर चुकी हैं या मौजूदा राज्य सरकारें चल रही हैं वह पूरा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :

दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा

चुनाव संचालन नियम में संशोधन को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 को करेगा सुनवाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और घोषणा, महाकुंभ की तर्ज पर दिल्ली में मनाएंगे छठ महापर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.