ETV Bharat / sports

भारत के ये 5 बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएंगे तबाही, देखें इनके खतरनाक आंकड़े - CHAMPIONS TROPHY

आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले के साथ धमाल मचाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बातने वाले हैं.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 19, 2025, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार आगाज आज से हो चुका है. भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी यानी गुरुवार को अपना पहला मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले हम आपको भारत के 5 जैसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में अपने चमक बिखेर सकते हैं.

1 - शुभमन गिल : टीम इंडिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से चमक बिखेर सकते हैं. गिल ने भारत की ओर से 50 वनडे मैचों में 7 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से कुल 2587 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
शुभमन गिल (IANS PHOTO)

2 - श्रेयस अय्यर : भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चमक बिखेर सकते हैं. अय्यर ने भारत के लिए 65 वनडे मैचों में 5 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 2062 रन बनाए हैं.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
श्रेयस अय्यर (IANS PHOTO)

3 - रोहित शर्मा : भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में तबाही मचा सकते हैं. रोहित ने भारत के लिए 268 मैचों में 32 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 10988 रन बनाए हैं. रोहित 11 हजार वनडे रनों से 12 रन दूर है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
रोहित शर्मा (IANS PHOTO)

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन - रोहित ने 10 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 481 रन बनाए हैं.

4 - विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम अनुभवी बल्लेबाज और नंबर 3 पर लगातार बल्ले से तूफान मचाते आ रहे विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते है. विराट ने 297 वनडे मैचों में 50 शतक और 73 अर्धशतकों की मदद से 13963 रन बनाए हैं. विराट 14000 रन पूरे करने से सिर्फ 37 रन दूर है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
विराट कोहली (IANS PHOTO)

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन - विराट ने 13 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 529 रन बनाए हैं.

5 - केएल राहुल : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते हैं. राहुल ने 80 वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2903 रन बनाए हैं. वह बल्ले के अलावा दास्तानों से भी विकेट की पीछे कमाल कर सकते हैं.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
केएल राहुल (IANS PHOTO)

भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली है. ये तीनों चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को, पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 5 भारतीय बल्लेबाज धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : भारत या बांग्लादेश वनडे में कौन है किस पर भारी, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के हेड टू हेड आंकड़े

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार आगाज आज से हो चुका है. भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी यानी गुरुवार को अपना पहला मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले हम आपको भारत के 5 जैसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में अपने चमक बिखेर सकते हैं.

1 - शुभमन गिल : टीम इंडिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से चमक बिखेर सकते हैं. गिल ने भारत की ओर से 50 वनडे मैचों में 7 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से कुल 2587 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
शुभमन गिल (IANS PHOTO)

2 - श्रेयस अय्यर : भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चमक बिखेर सकते हैं. अय्यर ने भारत के लिए 65 वनडे मैचों में 5 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 2062 रन बनाए हैं.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
श्रेयस अय्यर (IANS PHOTO)

3 - रोहित शर्मा : भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में तबाही मचा सकते हैं. रोहित ने भारत के लिए 268 मैचों में 32 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 10988 रन बनाए हैं. रोहित 11 हजार वनडे रनों से 12 रन दूर है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
रोहित शर्मा (IANS PHOTO)

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन - रोहित ने 10 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 481 रन बनाए हैं.

4 - विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम अनुभवी बल्लेबाज और नंबर 3 पर लगातार बल्ले से तूफान मचाते आ रहे विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते है. विराट ने 297 वनडे मैचों में 50 शतक और 73 अर्धशतकों की मदद से 13963 रन बनाए हैं. विराट 14000 रन पूरे करने से सिर्फ 37 रन दूर है.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
विराट कोहली (IANS PHOTO)

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन - विराट ने 13 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 529 रन बनाए हैं.

5 - केएल राहुल : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते हैं. राहुल ने 80 वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2903 रन बनाए हैं. वह बल्ले के अलावा दास्तानों से भी विकेट की पीछे कमाल कर सकते हैं.

5 Indian batter who shine in Champions Trophy 2025
केएल राहुल (IANS PHOTO)

भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली है. ये तीनों चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को, पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 5 भारतीय बल्लेबाज धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : भारत या बांग्लादेश वनडे में कौन है किस पर भारी, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.