नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें कल पेट से जुड़ी समस्याओं के चलते यहां भर्ती कराया गया था. सर गंगाराम अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को पेट संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, पूरी उम्मीद है कि शुक्रवार तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी. उनकी कुछ स्वास्थ्य संबंधी जांच भी कराई गई हैं.
दरअसल, 78 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्र की वजह से कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने की वजह से पहले भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है. सोनिया गांधी ने संसद के बजट सत्र में भी जब हिस्सा लिया था तब वह ठीक थीं. उन्हें आखिरी बार संसद में 13 फरवरी को देखा गया था. उन्होंने संसद में प्रश्न काल के दौरान सरकार से जनगणना जल्दी पूरी कराने के लिए भी कहा था. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि देश के लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभों से वंचित हैं. सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए गए एनएफएसए को देश की करोड़ों आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल बताया था.
बता दें कि सोनिया गांधी ने अपनी बढ़ती हुई उम्र के चलते इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने का भी फैसला किया था. साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले ही राज्यसभा की सदस्य बन गईं थीं. उसके बाद उनकी जगह राहुल गांधी ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सोनिया गांधी लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है.
यह भी पढ़ें-