शिवहरःदेश भर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन हमें यह खबर पढ़ने या फिर देखने को मिल जाती है कि प्रोफेसर, जज, इंजीनियर जैसे पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो गये. साइबर क्राइम के मामले अधिक आने के बाद अलग से साइबर थाना बनाया गया. फिर भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. बिहार के एक दारोगा ने साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए नया तरीका अपनाया है.
वीडियो बनाकर जागरूकता अभियानः रोहतास निवासी लवजी प्रसाद दो साल पहले शिवहर में अवर निरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे. वह लोगों की शिकायत सुनते हैं. साइबर क्राइम के पीड़ित व्यक्ति के साथ वीडियो बनाते हैं. वीडियो में बताते हैं कि जो पीड़ित है, कैसे फंस गया. वह क्या करता तो ठगी का शिकार नहीं होता. प्रत्येक सप्ताह वीडियो बनाकर इसे प्रसारित करते हैं.
अपराध के तरीकों पर रखते हैं नजरः लवजी प्रसाद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. वह न केवल थाने में दर्ज साइबर क्राइम के मामलों का अनुसंधान करते हैं, बल्कि अपराधियों के नए तरीकों पर भी नजर रखते हैं. फिर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल, कालेज, बैंक और व्यापारिक इलाकों में जागरुकता अभियान चलाते हैं. साइबर क्राइम के अलग-अलग तरीकों की जानकारी देते हैं.
"पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करना मेरा कर्तव्य है. डिजिटल युग में साइबर क्राइम का दायरा लगातार बढ़ रहा है. साइबर अपराधी लोगों की मेहनत की कमाई को एक पल में डकार रहे हैं. जागरुकता और सतर्कता की बदौलत साइबर क्राइम से बचा जा सकता है."- लवजी प्रसाद, अवर निरीक्षक, शिवहर साइबर थाना