हैदराबाद: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन हिट फिल्में पठान, जवान और डंकी दी थी. इसके बाद से वह फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हुए हैं. हाल ही में न्यू ईयर के मौके पर शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने गए थे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की उनकी फैमिली संग तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान नए साल का आगाज करने मक्का मदीना गए थे. शाहरुख खान की फैमिली के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान अपनी पत्नी और बेटे संग दिख रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर का सच.
आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?
शाहरुख खान को उनकी पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान संग मक्का में देखा जा रहा है. शाहरुख खान और आर्यन खान ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. गौरी खान की बात करें तो वह ग्रे रंग के हिजाब में दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देख शाहरुख खान के फैंस परेशान-हैरान हैं. आखिर क्या है इस तस्वीर का सच? बता दें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से शाहरुख खान और उनकी फैमिली की यह तस्वीर तैयार की गई है. शाहरुख खान बार-बार एआई टेक्नोलॉजी से डीपफेक का शिकार हो रहे हैं.
ये स्टार्स भी हो चुके हैं शिकार
बता दें, शाहरुख खान से पहले रश्मिका मंदाना, काजोल, तमन्ना भाटिया और आलिया भट्ट भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. एआई की वजह से रश्मिका मंदाना को बड़ा दंश झेलना पड़ा था, लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत जुटाकर इसके खिलाफ जंग लड़ी, जिसमें उनका साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिया था. बता दें, एआई की वजह से आने वाले समय में कई परेशानियां नजर आ रही हैं.
ये भी पढे़ं: