ETV Bharat / state

चुनाव के नतीजे आते ही दिल्ली सचिवालय से दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा बाहर ले जाने पर प्रतिबंध - BAN IMPOSED ON TAKING OUT DOCUMENTS

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश कर दिया है. इसमें सचिवालय से दस्तावेज आदि को बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली सचिवालय से दस्तावेजों को बाहर ले जाने पर प्रतिबंध
दिल्ली सचिवालय से दस्तावेजों को बाहर ले जाने पर प्रतिबंध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने दिल्ली सचिवालय से फाइलें, दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है. महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि बिना सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सचिवालय परिसर से किसी भी प्रकार के दस्तावेज, फाइलें, या इलेक्ट्रॉनिक डेटा बाहर नहीं ले जा सकता है. यह निर्देश संबंधित विभागों के ब्रांच प्रभारी अधिकारियों को भी दिया गया है, जिससे वे अपने अधीनस्थ रिकॉर्ड्स, दस्तावेज और फाइलों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें.

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेश (ETV Bharat)

इनपर भी आदेश लागू: यह आदेश सचिवालय कार्यालयों के साथ-साथ मंत्रिपरिषद के कार्यालयों और उनके कैंप कार्यालयों पर भी लागू किया गया है. संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन हो. यह निर्णय दिल्ली सचिवालय में गोपनीय और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भेजी गई है. इसमें मुख्यमंत्री के अपर सचिव, विभिन्न विभागों के मंत्रियों के सचिव, मुख्य सचिव के विशेष कार्याधिकारी (आईएसडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसका उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने दिल्ली सचिवालय से फाइलें, दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है. महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि बिना सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सचिवालय परिसर से किसी भी प्रकार के दस्तावेज, फाइलें, या इलेक्ट्रॉनिक डेटा बाहर नहीं ले जा सकता है. यह निर्देश संबंधित विभागों के ब्रांच प्रभारी अधिकारियों को भी दिया गया है, जिससे वे अपने अधीनस्थ रिकॉर्ड्स, दस्तावेज और फाइलों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें.

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेश (ETV Bharat)

इनपर भी आदेश लागू: यह आदेश सचिवालय कार्यालयों के साथ-साथ मंत्रिपरिषद के कार्यालयों और उनके कैंप कार्यालयों पर भी लागू किया गया है. संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन हो. यह निर्णय दिल्ली सचिवालय में गोपनीय और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भेजी गई है. इसमें मुख्यमंत्री के अपर सचिव, विभिन्न विभागों के मंत्रियों के सचिव, मुख्य सचिव के विशेष कार्याधिकारी (आईएसडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसका उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-

Delhi Election Results 2025: AAP के इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

दिल्ली में कांग्रेस की एक बार फिर बड़ी हार, 67 सीटों पर जमानत जब्त, शून्य की लगी हैट्रिक

दिल्ली में हार के बाद बोले केजरीवाल- राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, हम...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.