राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

शशि थरूर का मोदी सरकार पर हमला, कहा- हमारे यहां विपक्ष ही अपराधी क्यों? - जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

Shashi Tharoor attack on Modi government, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कई राज्यों में 2019 के मुकाबले कम सीट मिलेंगी. इसकी गारंटी वो दे रहे हैं.

Shashi Tharoor attack on Modi
Shashi Tharoor attack on Modi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 10:30 PM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर

जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कई राज्यों में 2019 के मुकाबले कम सीट मिलेंगी और इसकी गारंटी वो दे रहे हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां विपक्ष ही अपराधी क्यों होता है? साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या पुरोहित हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उन्होंने की. हम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं गए, क्योंकि उन्होंने मंदिर को राजनीति का मंच बना दिया था.

अब तक कोई कागज नहीं मिला कि ईडी पहुंचे : थरूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी के सवाल पर कहा, ''मैंने कई साल तक विदेश में काम किया था. इसलिए मेरे जो सेविंग्स विदेश में हैं, जिसके कारण हर साल मुझे टैक्स डिटेल देनी पड़ती है. पिछले 15 साल से मैं वापस भारत मे रह रहा हूं. भारत आने के कुछ साल बाद जब मैं टैक्स रेजिडेंट बन गया तब से हर साल मेरी टैक्स डिटेल स्क्रूटनिंग होती है. अब तक किसी को कोई भी कागज नहीं मिला कि ईडी मेरे पास पहुंचे.''

इसे भी पढ़ें -शशि थरूर बोले- आप विपक्ष को वोट दीजिए, क्योंकि देश में बीते 10 साल से 'मैं आई माय सेल्फ' हो रहा है

एजेंसियां निष्पक्षता से करें काम :थरूर ने कहा, ''मुझे बस यही कहना है कि ईडी को अपना काम करने दीजिए. सीबीआई को भी अपना काम करने दीजिए, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि हमारे यहां सिर्फ विपक्ष ही अपराधी हो? क्या विपक्ष के सारे लोग ऐसे अपराधी हैं, जिनके पास छुपाने के लिए बहुत सारी चीजें हैं और जिनके खिलाफ आरोप थे, वो जब भाजपा के साथ चले जाते हैं तो कोई शिकायत नहीं रहती. कोई जांच नहीं होती और मामले बंद भी हो जाते हैं. मैं यह नहीं कहता कि वे (जांच एजेंसियां) काम नहीं कर रही. वे अपना काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें निष्पक्षता से काम करना चाहिए.''

हर राज्य की अलग कहानी, उसी हिसाब से कैलकुलेशन :उन्होंने 2024 के चुनाव में विपक्ष की भूमिका के सवाल पर कहा, ''हर राज्य में हालात अलग हैं. हम सब भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन बस हर राज्य की कहानी अलग है. मसलन, केरल में भाजपा का एक-दो सीट भी जीतना मुश्किल है. तमिलनाडु में भी कमोबेश यही हालत हैं, लेकिन गुजरात में वे हम से बहुत आगे हैं और हम मानते हैं कि राह आसान नहीं है. इसकी हर एक राज्य में अलग-अलग कैलकुलेशन करना पड़ेगा.''

इसे भी पढ़ें -इंडोनेशिया का मुस्लिम भगवान राम को पुरखा मान सकता है, तो भारत के लोग भी ऐसा कर सकते हैं- मनमोहन वैद्य

भाजपा को पहले जैसे नतीजे मिलना नामुमकिन :थरूर ने कहा, ''जो लोग भाजपा सरकार के काम से संतुष्ट नहीं है. वो तय करें कि बदलाव का समय आ गया है. पिछले दो चुनाव में भाजपा हरियाणा, राजस्थान में सभी सीट जीत रही है. मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में भी ज्यादा सीट भाजपा को मिली हैं. ऐसे परिणाम लगातार मिलना नामुमकिन हैं. भाजपा सात-आठ राज्यों में इस हालत में हैं कि कितने सीट कम होंगी, किसी को पता नहीं है, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भाजपा को 2019 के मुकाबले कम सीट मिलेंगी. हम चाहेंगे कि परिणाम अलग हो.''

मतदाता अपनी जेब की सोचे, राम की नहीं :राम मंदिर का 2024 में कितना असर होगा, इस सवाल पर शशि थरूर ने कहा, ''इसके तात्कालिक परिणाम हो सकते हैं लेकिन दूरगामी परिणाम नहीं हो सकते. हमारा मतदाताओं को यही मैसेज हैं कि अपने बारे में सोचे. रामजी के बारे में नहीं बल्कि अपनी जेब के बारे में सोचें कि आपकी जेब में कितने पैसे हैं. आप दो साल पहले जो बाजार में खरीद सकते थे, क्या वो अभी भी खरीद सकते हैं. दस साल पहले आपने नरेंद्र मोदी को यह सोचकर वोट दिया कि आपको रोजगार मिलेगा और दस साल बाद भी रोजगार नहीं है. क्या आप तीसरी बार उन्हें वोट देंगे. इस किस्म का प्रश्न पूछना पड़ेगा.''

इसे भी पढ़ें -कोई व्यक्ति सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी किताब है -सुधा मूर्ति

क्या भाजपा का राम पर कॉपीराइट :एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''जैसे देश के 80 फीसदी लोग हिंदू हैं. उसी तरह कांग्रेस पार्टी के 80 फीसदी लोग भी हिंदू हैं.'' उन्होंने कहा, ''अगर हम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं गए तो उसका संदेश सिर्फ यह है कि आपने मंदिर को राजनीतिक मंच बनाया है, जहां प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं. वो कोई पुरोहित थोड़ी हैं. क्या भाजपा का राम पर कॉपीराइट है. मैं यह कहूंगा कि मैं अयोध्या जाऊंगा जब मेरी मर्जी होगी और मुझे सुविधा होगी. मैं चुनाव के बाद मंदिर जाऊंगा. मैं मंदिर प्रार्थना करने जाता हूं. मैं कभी राजनीति करने नहीं जाता.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details