जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कई राज्यों में 2019 के मुकाबले कम सीट मिलेंगी और इसकी गारंटी वो दे रहे हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां विपक्ष ही अपराधी क्यों होता है? साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या पुरोहित हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उन्होंने की. हम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं गए, क्योंकि उन्होंने मंदिर को राजनीति का मंच बना दिया था.
अब तक कोई कागज नहीं मिला कि ईडी पहुंचे : थरूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी के सवाल पर कहा, ''मैंने कई साल तक विदेश में काम किया था. इसलिए मेरे जो सेविंग्स विदेश में हैं, जिसके कारण हर साल मुझे टैक्स डिटेल देनी पड़ती है. पिछले 15 साल से मैं वापस भारत मे रह रहा हूं. भारत आने के कुछ साल बाद जब मैं टैक्स रेजिडेंट बन गया तब से हर साल मेरी टैक्स डिटेल स्क्रूटनिंग होती है. अब तक किसी को कोई भी कागज नहीं मिला कि ईडी मेरे पास पहुंचे.''
इसे भी पढ़ें -शशि थरूर बोले- आप विपक्ष को वोट दीजिए, क्योंकि देश में बीते 10 साल से 'मैं आई माय सेल्फ' हो रहा है
एजेंसियां निष्पक्षता से करें काम :थरूर ने कहा, ''मुझे बस यही कहना है कि ईडी को अपना काम करने दीजिए. सीबीआई को भी अपना काम करने दीजिए, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि हमारे यहां सिर्फ विपक्ष ही अपराधी हो? क्या विपक्ष के सारे लोग ऐसे अपराधी हैं, जिनके पास छुपाने के लिए बहुत सारी चीजें हैं और जिनके खिलाफ आरोप थे, वो जब भाजपा के साथ चले जाते हैं तो कोई शिकायत नहीं रहती. कोई जांच नहीं होती और मामले बंद भी हो जाते हैं. मैं यह नहीं कहता कि वे (जांच एजेंसियां) काम नहीं कर रही. वे अपना काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें निष्पक्षता से काम करना चाहिए.''
हर राज्य की अलग कहानी, उसी हिसाब से कैलकुलेशन :उन्होंने 2024 के चुनाव में विपक्ष की भूमिका के सवाल पर कहा, ''हर राज्य में हालात अलग हैं. हम सब भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन बस हर राज्य की कहानी अलग है. मसलन, केरल में भाजपा का एक-दो सीट भी जीतना मुश्किल है. तमिलनाडु में भी कमोबेश यही हालत हैं, लेकिन गुजरात में वे हम से बहुत आगे हैं और हम मानते हैं कि राह आसान नहीं है. इसकी हर एक राज्य में अलग-अलग कैलकुलेशन करना पड़ेगा.''