राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोचिंग के लिए निकली छात्रा पहुंच गई तमिलनाडु, पुलिस टीम ने चेन्नई से ढूंढ निकाला - Coaching student missing - COACHING STUDENT MISSING

जोधपुर से कोटा कोचिंग करने के लिए आई छात्रा अचानक लापता हो गई. छात्रा हॉस्टल से 10 जून सुबह कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. छात्रा को पुलिस ने चेन्नई से दस्तयाब किया है.

कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा
कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 7:46 PM IST

कोटा. शहर में पढ़ने आने वाले कोचिंग छात्रों के लापता होने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला पीछे दिनों सामने आया था. इस मामले में कोटा पुलिस ने नाबालिग बालिका को तमिलनाडु से दस्तयाब किया है. पुलिस उसे लेकर कोटा पहुंच गई है. बालिका जोधपुर से कोटा कोचिंग करने के लिए आई थी. यहां से वह 10 जून को लापता हो गई थी.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 15 वर्षीय बालिका महावीर नगर थाना इलाके में रहकर कोचिंग कर रही थी. 10 जून को वह कोचिंग के लिए कहकर हॉस्टल से सुबह निकल गई थी, लेकिन दोपहर बाद जब वह हॉस्टल नहीं पहुंची, तो हॉस्टल संचालक ने थाने में आकर सूचना दी. इस पर 11 जून को जून को कोटा सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू के नेतृत्व में मानव तस्करी यूनिट और साइबर सेल ने छात्रा को ढूंढ़ने के लिए जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें-गोवा में मिला कोटा से लापता NEET का छात्र, 6 मई को हुआ था गायब, पेपर खराब होने की वजह से था सदमे में - Missing NEET UG student found

पहले सूरत और मुंबई पहुंची छात्रा : जांच पड़ताल में सामने आया कि नाबालिग बालिका कोचिंग जाने की जगह कोटा जंक्शन पहुंची, जहां से बालिका की संपर्क क्रांति ट्रेन से सूरत जाने की बात सामने आई. इसमें पुलिस टीम परिजनों के साथ सूरत पहुंची और वहां पर जांच पड़ताल की गई. जिसमें सामने आया है कि बालिका मुंबई गई है. जांच मे सामने आया कि इसके बाद छात्रा मुंबई से भी चेन्नई की तरफ निकल गई है. इसके बाद पुलिस ने 14 जून को एक टीम गठित कर कर चेन्नई भेजी, जहां पर चेन्नई के पेरियामेट से बालिका को दस्तयाब किया गया. बालिका को इसके बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष सोमवार को पेश किया, जहां से उसे बालिका गृह में भेज दिया गया है. फिलहाल बालिका कोटा से क्यों गई थी, इस संबंध में कुछ भी सामने नहीं आया है.

Last Updated : Jun 17, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details