बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार ने सुना लालू यादव का ऑफर, जानिए क्या बोले बिहार CM - NITISH KUMAR

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को ऑफर दिया. जिसपर नीतीश ने भी जवाब दिया है, जानिए क्या कहा.

ETV Bharat
सवाल सुनकर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ लिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 6:28 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है. लालू की इस गुगली पर एक बार फिर बिहार का सियासी हंगामा खड़ा हो गया है, कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलेंगे?. हालांकि लालू के ऑफर का नीतीश ने भी जवाब दे दिया है.

लालू के ऑफर पर क्या बोले नीतीश कुमार? :दरअसल, आज राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब लालू यादव के ऑफर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. यानी सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ लिया और चुप्पी साध ली.

राज्यपाल के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

लालू यादव के ऑफर पर क्या बोली BJP? :इधर नीतीश कुमार को लालू यादव के ऑफर को लेकर जब बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ''लालू यादव का नस-नस नीतीश कुमार जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. ये (लालू) डरे हुए लोग हैं. एनडीए के लोगों ने इन्हें लोकसभा में बुरी तरह हराया और आगे भी हराएंगे.''

नीतीश को लेकर क्या था लालू यादव का ऑफर? : दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ''अगर नीतीश कुमार आते हैं तो उनका स्वागत हैं, उनके साथ रहें , साथ में काम करें. हम उन्हें अपने साथ रख लेंगे, माफ करना हमारा फर्ज है, इसलिए उकी सारी गलती माफ कर देंगे.''

लालू यादव (ETV Bharat)

नीतीश पर तेजस्वी का NO, क्या 'बंट' गई फैमिली! : लालू यादव के ऑफर पॉलिटिक्स के बाद तेजस्वी यादव ने सब कुछ साफ कर दिया. लालू के ऑफर पर जब तेजस्वी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने ठंडा करने वाला जवाब देकर यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या नीतीश की वापसी के सवाल पर क्या परिवार में दो राय है. तेजस्वी ने कहा कि ''आप (पत्रकार) लोग बार-बार उनसे सवाल पूछते हैं, ऐसे में उन्होंने सबको ठंडा करने के लिए ऐसा कहा है.''

ये भी पढ़ें : 'आप लोगों को ठंडाने के लिए बोले हैं' : नीतीश को लालू यादव के ऑफर पर तेजस्वी यादव - TEJASHWI YADAV

ये भी पढ़ें : क्या चुनाव से पहले नीतीश कुमार लेंगे बड़ा फैसला? लालू के बाद अब कांग्रेस का ऑफर - NITISH KUMAR

ये भी पढ़ें : लालू के ऑफर पर आ गया JDU का जवाब, ललन सिंह ने बता दिया कि 2025 चुनाव में किसके साथ रहेंगे? - LALAN SINGH

ABOUT THE AUTHOR

...view details