पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है. लालू की इस गुगली पर एक बार फिर बिहार का सियासी हंगामा खड़ा हो गया है, कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलेंगे?. हालांकि लालू के ऑफर का नीतीश ने भी जवाब दे दिया है.
लालू के ऑफर पर क्या बोले नीतीश कुमार? :दरअसल, आज राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब लालू यादव के ऑफर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. यानी सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ लिया और चुप्पी साध ली.
लालू यादव के ऑफर पर क्या बोली BJP? :इधर नीतीश कुमार को लालू यादव के ऑफर को लेकर जब बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ''लालू यादव का नस-नस नीतीश कुमार जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. ये (लालू) डरे हुए लोग हैं. एनडीए के लोगों ने इन्हें लोकसभा में बुरी तरह हराया और आगे भी हराएंगे.''
नीतीश को लेकर क्या था लालू यादव का ऑफर? : दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ''अगर नीतीश कुमार आते हैं तो उनका स्वागत हैं, उनके साथ रहें , साथ में काम करें. हम उन्हें अपने साथ रख लेंगे, माफ करना हमारा फर्ज है, इसलिए उकी सारी गलती माफ कर देंगे.''