नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली के लोगों को बुधवार को बड़ी सौगात दी. उन्होंने रिंग रोड पर राजा गार्डन में थ्री लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जहां आधा किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा लगता था. वहीं अब यह सफर मात्र तीन मिनट में पूरा होगा. वहीं सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को भारत में लाकर बसाया जाएगा तो देश की कानून व्यवस्था चरमरा जाएगी. साथ ही दंगे और चोरी की घटनाएं भी होंगी.
उन्होंने 24 घंटे बिजली, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बसों की संख्या बढ़ाने और महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाने की योजना आदि काम को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि पहले पैसे की कमी नहीं, बल्कि नीयत की कमी हुआ करती थी. उनके साथ मौजूद आप नेता सोमनाथ ने कहा कि थ्री लेन फ्लाईओवर की शुरुआत से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले इस रोड पर काफी जाम लगा करता था, लेकिन अब इससे लोग अपने गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, साउथ दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती, मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे.